बुंदेलखंड : गांव में आग लगने से बुजुर्ग महिला जिंदा जली, 47 घर खंडहर
चित्रकूट (उप्र), 11 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र बेहना पुरवा गांव में रविवार रात लगी भीषण आग की लपटों में फंसकर बीमार एक बुजर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई है और इस अग्निकांड में 47 कच्चे घर खंडहर में तब्दील हो गए हैं।
राजापुर के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) इश्तेयाक अहमद ने सोमवार को बताया कि रविवार रात सुरवल गांव के बेहना पुरवा मजरे में किसी घर से उठी चिंगारी तेज आंधी की वजह से विकराल रूप धारण कर लिया और आग की लपटों के बीच मुस्तफा नामक व्यक्ति की बीमार पत्नी शाहजहां (60) की जिंदा जलकर मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि आग से भयभीत ग्रामीण सब कुछ छोड़कर घर से बाहर निकल गए थे, लेकिन बीमार होने की वजह से शाहजहां घर में ही फंसी रह गई।
उन्होंने बताया कि आग बुझने के बाद जब ग्रामीणों ने अपने परिजनों की गिनती की, तब उसके जलने का अंदेशा हुआ और जले घर का मलबा हटाने पर उसका शव बरामद हुआ है, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
सीओ ने बताया, इस अग्निकांड में 47 कच्चे घर जलकर खंडहर में तब्दील हो गए हैं और लाखों रुपये का सामान खाक हो गया है।
वहीं, राजापुर के उपजिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्कर्मा ने बताया कि यहां ज्यादातर घर कच्चे, खपरैलदार थे। अब तक 47 घरों के पूर्णरूप से जल जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि नुकसान के आकलन के लिए छह लेखपालों (राजस्वकर्मी) की टीम लगाई गई है, विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दी जाएगी।
Created On :   11 May 2020 8:30 PM IST