नदी में गिरी बस, 8 लोगों की मौत 30 यात्री गंभीर

Bus accident in jaunpur UP, 8 people died 27 injured
नदी में गिरी बस, 8 लोगों की मौत 30 यात्री गंभीर
नदी में गिरी बस, 8 लोगों की मौत 30 यात्री गंभीर

टीम डिजिटल, जौनपुर. यूपी के जौनपुर में एक रोडवेज बस नदी में करीब 35 फीट नीचे गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बुधवार को रोडवेज बस जौनपुर के सिकरारा थाना इलाके के सईं नदी में रेलिंग तोड़ते हुए करीब 30 फीट नीचे जा गिरी. हादसे में एक महिला समेत 8 लोगों की मौत हो गई  है. लोगों के चीखने की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां इकट्ठा हो गए और पुलिस को हादसे की सूचना दी. प्रशासन समेत स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. यह बस इलाहाबाद से जौनपुर जा रही थी. फिलहाल, प्रशासन मृतकों की शिनाख्त कर रहा है.

डीएम ने बस हादसा की जानकारी लेने के बाद मीडिया को बताया कि घायल यात्रियों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. घटनास्थल पर जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा और एसपी दलबल के साथ राहत व बचाव कार्य में जुट गए हैं. राजनीतिक दलों के नेता और जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.

Created On :   14 Jun 2017 6:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story