जीएसटी से जूझते व्यापारी दंपत्ति ने पीएम मोदी को जिम्मेदार बताते हुए फेसबुक पर लाइव खाया जहर, पत्नी की हुई मौत

Business couple battling GST, ate poison live on Facebook, blaming PM Modi, wife died
जीएसटी से जूझते व्यापारी दंपत्ति ने पीएम मोदी को जिम्मेदार बताते हुए फेसबुक पर लाइव खाया जहर, पत्नी की हुई मौत
बागपत सुसाइड कांड जीएसटी से जूझते व्यापारी दंपत्ति ने पीएम मोदी को जिम्मेदार बताते हुए फेसबुक पर लाइव खाया जहर, पत्नी की हुई मौत
हाईलाइट
  • प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया
  • मोदी छोटे दुकानदार और किसानों के बिल्कुल हितैषी नहीं

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले एक व्यापारी दंपत्ति ने फेसबुक पर लाइव आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताते हुए जहर खा लिया। जिसके बाद पत्नी की मौत हो गई और व्यापारी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। जानकारी के मुताबिक बडौत क्षेत्र के कासिमपुर खेड़ी गांव के रहने वाले राजीव तोमर पिछले पांच साल से बड़ौत नगर में अपनी पत्नी पूनम के साथ रह रहे थे।

नोटबंदी के दौरान व्यापारी काफी ज्यादा प्रभावित हुआ। इसके बाद जीएसटी के दोहरे मार से व्यापारी उभरा ही नहीं था कि कोरोना महामारी ने पूरी तरह से व्यापार को ठप कर दिया। जिसकी वजह से वह पूरी तरह से कर्ज के बोझ तले दबते गया। खबरों के मुताबिक व्यापारी पर बैंक व लोगों का 32 लाख रुपए कर्ज था। 

फेसबुक पर लाइव आकर उठाया ये कदम

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को दोपहर के करीब 12 बजे राजीव फेसबुक लाइव पर आए और उन्होंने सल्फास जहर खा लिया था। फेसबुक लाइव के दौरान उनकी पत्नी उनसे बात कर रही थी। राजीव कहते हैं कि तू तो मान ले लेकिन सरकार तो मानती नहीं, दुनिया में किसी की बात। दो मिनट बस बैठ जा, इसके बाद राजीव जहर की पुड़िया निकालते हैं और खा लेते हैं। हालांकि पत्नी पूछती रहती है कि ये क्या है लेकिन वो कोई जवाब नहीं देते।

पीएम मोदी पर लगाया लगाया आरोप

व्यापारी पत्नी को जब ये संदेह होता है कि उसके पति ने सल्फास खा लिया है तो वह भी बची हुई पुड़िया निगल लेती है। इसी दौरान राजीव कहते है कि शरीर बदल जाएगा लेकिन आत्मा वही रहेगी।  आगे कहते हैं कि यह तो मेरे परिवार की जमीन है तभी मैं जिंदा हूं वरना बच्चों के साथ कब का आत्महत्या कर लिया होता। देशद्रोही नहीं हूं, देश में विश्वास है।

राजीव कहते है कि मोदी छोटे दुकानदार और किसानों के बिल्कुल हितैषी नहीं है। मेरे बच्चों का जो होगा, ऊपर वालों पर विश्वास रखता हूं, भले मोदी नहीं रखते हों। इतना कह कर वो जमीन पर गिर जाते हैं। जब शोर-शराब मचा तो दोनों को निजी अस्पताल पहुंचते हैं। अस्पताल पहुंचने के थोड़े ही देर बाद पूनम की मौत हो जाती है। वहीं राजीव की हालत बेहद गंभीर है। 

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया  

कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया और कहा कि बागपत में एक व्यापारी एवं उनकी पत्नी की आत्महत्या के प्रयास और उनकी पत्नी की मृत्यु के बारे में जान कर बेहद दुःख हुआ। परिजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि श्री राजीव जी को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।

 

 


 

Created On :   9 Feb 2022 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story