कर्नाटक में सिद्धारमैया नहीं 'सीधा रुपैया' की सरकार - पीएम मोदी
डिजिटल डेस्क, दावणगेरे। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होना है। बीजेपी की ओर से पीएम मोदी ने तो वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर लगातर जुबानी वार कर रही है। इस बीच मंगलवार को कर्नाटक के दावणगेरे में आयोजित किसान रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार पर हमला बोला। पीएम ने कहा कर्नाटक में सिद्धारमैया नहीं "सीधा रुपैया" की सरकार है। हर काम में जब "सीधा रुपैया" होता है तभी काम चलता है। अब "सीधा रुपैया" जाना चाहिए और एक ईमानदार सरकार आनी चाहिए।
कन्नड़ में की भाषण की शुरुआत
कर्नाटक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कन्नड़ में अपने भाषण की शुरुआत की। मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात में सीएम था तो सरदार पटेल का स्टैचू बनाने का संकल्प किया। पटेल किसानों के लिए सबसे ज्यादा आंदोलन करने वाले नेता थे। पटेल की स्टैचू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई स्टैचू ऑफ लिबर्टी से भी दोगुनी है। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से एक छोटा सा लोहे का टुकड़ा सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति बनाने जा रहा है कुछ इसी तरह से मुट्ठीभर चावल किसानों की किस्मत बदल देगा।
"सरकार का जाना तय"
मोदी ने कहा कि कर्नाटक की सरकार का जाना तय है। यह अपने पापों के भार से इस स्थिति में पहुंची है। मोदी ने कहा कि यह राज्य सरकार कांग्रेस को भी बचा नहीं पाएगी। श की जनता ने जहां मौका मिला है वहां पहला काम किया है कि कांग्रेस को निकालो, क्योंकि देश को पता चल गया है कि हमारी समस्या की जड़ यह कांग्रेसी कल्चर है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में यहां की जनता-जनार्दन इतनी उत्साहित है। मैंने इस (कांग्रेस) सरकार के प्रति लोगों का गुस्सा देखा है।
पांच साल में किसान की आय होगी दोगुनी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैंने कर्नाटक में आकर एक बात कही थी कि हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की। यदि खेत से बाजार जाने के बीच में कोई आपदा आ जाए तो उसको बीमा देने की हमने शुरुआत की थी।" उन्होंने कहा कि बारिश न होने पर भी किसान को न्यूनतम मूल्य मिल जाएगा। हम अकेले कर्नाटक में ऐसी योजना लाए जिससे 11 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को हुआ है। हम पांच साल में किसान की आय दोगुनी करने के लिए वैज्ञानिक तरीकों पर काम कर रहे हैं।
पीएम के भाषण की मुख्य बातें:
- मोदी ने कहा, मैं खुश हूं कि मुझे कर्नाटक के किसानों से मिलने का मौका मिला।
- देश की जनता को जब भी मौका मिला है देश की जनता ने कांग्रेस को निकाला है।
- देश की जनता को भी पता चल गया है कि देश की समस्याओं का कारण कांग्रेस कल्चर है।
- हमारी हर योजना के केंद्र में किसानों का कल्याण और कृषि विकास है।
- किसान और ग्रामीण भारत पर फोकस कर एनडीए सरकार कृषि क्षेत्र में बदलाव करने के लिए कदम उठा रही है।
- हम अकेले कर्नाटक में ऐसी योजना लाए जिससे 11 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को हुआ है।
- हम पांच साल में किसान की आय दोगुनी करने के लिए वैज्ञानिक तरीकों पर काम कर रहे हैं।
- कर्नाटक में सिद्धारमैया नहीं "सीधा रुपैया" की सरकार है।
- हर काम में जब "सीधा रुपैया" होता है तभी काम चलता है।
- अब "सीधा रुपैया" जाना चाहिए और एक ईमानदार सरकार आनी चाहिए।
- कर्नाटक की सरकार का जाना तय है। यह अपने पापों के भार से इस स्थिति में पहुंची है।
Created On :   27 Feb 2018 6:15 PM IST