NTA को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए लेगा परीक्षाएं

Cabinet approval to National Testing Agency for entrance exam
NTA को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए लेगा परीक्षाएं
NTA को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए लेगा परीक्षाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के गठन को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है।  यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ही अब से हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में दाखिले के लिए परीक्षाएं आयोजित कराएगी। फिलहाल यह परीक्षाएं CBSE कराती है। एक बार NTA सही से स्थापित हो जाए, फिर अन्य एग्जाम भी इसी के जरिए कराए जाएंगे।

 

सरकार का तर्क है कि NTA के गठन से CBSE और AICTE ऐसे टेस्ट कराने की जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे और अकैडमिक्स पर फोकस कर सकेंगे। दरअसल, कुछ महीने पहले CBSE ने अचानक नैशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) कराने से हाथ खड़े कर दिए थे। तब CBSE और यूजीसी के बीच इस बात पर विवाद हुआ था कि यह टेस्ट कौन कराएगा।

 

CBSE का कहना था कि यह टेस्ट कराने में उसे बहुत संसाधन इस्तेमाल करने पड़ते हैं, उसका अपना काम प्रभावित होता है। NTA बनने से यह दिक्कत दूर हो जाएगी। सरकार ने बजट में इसका ऐलान किया था।

 

जानकारी के अनुसार NTA के माध्यम से साल में कम से कम दो बार ऑनलाइन एग्जाम होंगे। इसके लिए सभी जिलों में सेंटर स्थापित होंगे। NTA परसेंटाइल स्कोर देगा। अगर जरूरी हुआ तो इंस्टिट्यूट परसेंटाइल के आधार पर सही कैंडिडेट चुनने के लिए अतिरिक्त टेस्ट ले सकेंगे। इससे 40 लाख स्टूडेंट्स को फायदा होगा। स्वायत्त सोसायटी के रूप में NTA के गठन के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित करने का फैसला लिया गया है।

Created On :   10 Nov 2017 6:24 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story