इस शहर में बनेगी देश की पहली रेल यूनिवर्सिटी

Cabinet Approves India First Rail University In Vadodara Gujarat
इस शहर में बनेगी देश की पहली रेल यूनिवर्सिटी
इस शहर में बनेगी देश की पहली रेल यूनिवर्सिटी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुजरात के वडोदरा में देश की पहली रेल यूनिवर्सिटी की स्थापना को बुधवार को मंजूरी दी। मानव संसाधन कौशल और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि यह यूजीसी की नोवो श्रेणी (मानद विश्वविद्यालय संस्थान) नियमन, 2016 के अंतर्गत मानद विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित है।

बयान में कहा गया है कि रेल मंत्रालय कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा आठ के अंतर्गत लाभ नहीं कमाने वाली कंपनी बनाएगा, जो प्रस्तावित विश्वविद्यालय की प्रबंधक कंपनी होगी। बयान में कहा गया कि, "सरकार अप्रैल 2018 तक सभी स्वीकृतियां देने तथा जुलाई-2018 में पहला शैक्षिक सत्र शुरू करने की दिशा में काम कर रही है। प्रधानमंत्री द्वारा पेश यूनिवर्सिटी स्थापना का प्रेरक विचार नए भारत की दिशा में रेल और परिवहन क्षेत्र में बदलाव का अग्रदूत होगा।

बयान में कहा गया है कि इस विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए वडोदरा स्थित भारतीय रेल की राष्ट्रीय अकादमी (एनएआईआर) की मौजूदा जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा और विश्वविद्यालय उद्देश्य के लिए इनमें आवश्यक संशोधन किया जाएगा। यह पूर्णकालिक संस्थान होगा और इसमें 3,000 स्टूडेंट्स दाखिला लेंगे। नए विश्वविद्यालय की फंडिंग पूरी तरह रेल मंत्रालय करेगा। साथ ही प्रबंधक कंपनी यूनिवर्सिटी को वित्तीय तथा संरचना संबंधी समर्थन देगी और विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर और प्रो चांसलर की नियुक्ति करेगी। पेशेवर लोगों और शिक्षाविदों वाला प्रबंधन बोर्ड प्रबंधक कंपनी से स्वतंत्र होगा और उसे अपने सभी अकादमिक तथा प्रशासनिक दायित्व निभाने की आजादी होगी। 

Created On :   20 Dec 2017 11:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story