1975 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुके हैं आर. के. सिंह, नीदरलैंड से की है पढाई

Cabinet reshuffle - RK Singh made electricity and alternative energy minister
1975 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुके हैं आर. के. सिंह, नीदरलैंड से की है पढाई
1975 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुके हैं आर. के. सिंह, नीदरलैंड से की है पढाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट में रविवार को एक नाम और जुड़ गया आर के सिंह का। बिहार, आरा से लोकसभा सांसद राज कुमार सिंह उर्फ आर के सिंह को राज्य बिजली मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार), नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) का प्रभार सौंपा गया है। राज कुमार ने दिल्ली के सेंट स्टीफेन कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में पढ़ाई की है फिर कानून में बैचलर डिग्री हासिल की है। साथ ही उन्होंने नीदरलैंड की आरवीबी ड्वेल्फ यूनिवर्सटी से भी पढ़ाई की है। 

यह भी पढ़ें : कौन हैं देश की रक्षा मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण, जानिए 15 रोचक FACTS

राज कुमार 1975 बैच (बिहार कैडर) के पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुके हैं। संसद की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पेंशन, जन शिकायत और कानून और न्याय संबंधी मामलों की स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य भी हैं। साथ ही वह भारत के गृह सचिव भी रह चुके हैं। अपने शानदार करियर में आर के सिंह कई विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं। जिनमें रक्षा उत्पाद सचिव, गृह सचिव, इंडस्ट्रीज, जन कार्य और कृषि विभाग प्रमुख हैं। इन्होंने पुलिस और जेल आधुनिकीकरण और आपदा प्रबंधन के लिए ढांचा तैयार करने के लिए में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

 

Created On :   3 Sept 2017 3:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story