शिकार से जुड़े हो सकते हैं बरामद बाघ की खाल के तार, STF मामले की जांच में सक्रिय

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। रानीकामथ में बरामद बाघ की खाल और आरोपियों के तार महाराष्ट्र में हुए 4 बाघों के शिकार से जुड़े हो सकते हैं। बरामद खाल 6 माह के बाघ की बताई जा रही है, जबकि पेंच टाइगर रिजर्व के महाराष्ट्र सीमा में हुए शिकार में शावक भी शामिल थे।
6 दिन पहले स्थानीय फारेस्ट और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर रानीकामथ गांव से बाघ की खाल समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। यहां संदीप उर्फ मोनू के निवास पर तीन अन्य आरोपियों द्वारा खाल के सौदे की तैयारियां की जा रही थी। ऐसे में तस्करों और शिकारियों के रिलेशन और कनेक्शन की दिशा में पड़ताल हो रही है।
तस्करी के मुख्य आरोपी से खुलेंगे राज
खाल तस्करी का मुख्य आरोपी कंवरपीपला लोधीखेड़ा निवासी अविनाश (30) अभी पकड़ से बाहर है। माना जा रहा है कि आरोपी से ही मामले के राज खुल सकते हैं। पुलिस ने 22 जुलाई को आरोपी संदीप (22), गुलाबरा निवासी राजेश (33), पुराना पावर हाउस निवासी अभिजीत उर्फ मटरू (30) को गिरफ्तार किया था।
STF की सक्रियता से जगी उम्मीदें
खाल बरामद करने के बाद से ही स्थानीय फारेस्ट और पुलिस, मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। वहीं महाराष्ट्र में हुए शिकार के बाद से ही महाराष्ट्र फारेस्ट के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। अभी तक 6 आरोपियों को पकड़ा गया है। इन आरोपियों से हड्डियां और मूंछ के बाल बरामद हुए हैं। अब दोनों मामलों में STF टीम के सक्रिय होने से उम्मीदें बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि STF टीम दोनों ही मामलों को ध्यान में रख जांच कर रही है।
Created On :   26 July 2017 10:38 PM IST