छावनी क्षेत्रों को कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं किया जाना चाहिए: राजनाथ सिंह

Cantonment areas should not be deprived of welfare schemes: Rajnath Singh
छावनी क्षेत्रों को कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं किया जाना चाहिए: राजनाथ सिंह
छावनी क्षेत्रों को कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं किया जाना चाहिए: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत में सैन्य छावनी क्षेत्रों (कंटेनमेंट एरिया) को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।

रक्षा मंत्रालय और रक्षा संपदा महानिदेशालय (डीजीडीई) ने मंगलवार को यहां देश भर में स्थित 62 छावनियों में केंद्र प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) के कार्यान्वयन में सुधार के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका शुभारंभ किया।

अपने उद्घाटन भाषण में राजनाथ सिंह ने कहा कि छावनी क्षेत्रों में रहने वाले लगभग 21 लाख नागरिकों को विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लाभ निर्बाध रूप से देने और उनके समग्र स्वास्थ्य में सुधार की दिशा में यह वेबिनार एक अहम कदम है।

आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट सिटी मिशन, स्कूली बच्चों के लिए मध्याह्न् भोजन योजना आदि कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए सिंह ने कहा कि छावनी क्षेत्रों में इन कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वनय में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने आयात नकारात्मक सूची लाने जैसी रक्षा मंत्रालय की आत्मनिर्भर भारत पहलों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार आर्थिक विकास हासिल करने की दिशा में नवाचार का स्वागत करती है।

इस दो दिवसीय वेबिनार में सभी 62 छावनी बोडरें के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) ने भाग लिया। इसका आयोजन छावनी क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों में विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं की कार्यान्वयन व्यवस्था और वित्तपोषण की बेहतर समझ तथा इन लाभों के विस्तार के उद्देश्य से रूपरेखा तैयार करने के लिए किया गया था।

वेबिनार में आवास और शहरी कार्य, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और महिला एवं बाल विकास जैसे मंत्रालयों के संयुक्त सचिव/नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। संबंधित राज्य विभागों में संबंधित स्टेट मिशन निदेशकों और प्रमुख सचिवों ने भी वेबिनार में हिस्सा लिया।

वेबिनार में विचार विमर्श से छावनी क्षेत्रों में अनुकूल पहुंच और छावनी क्षेत्रों में सीएसएस लाभार्थियों की संख्या अधिकतम स्तर तक पहुंचाने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी, जिस पर छावनी बोडरें द्वारा आगे काम किया जाएगा।

सिंह ने जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के माध्यम से एक समूह जीवन बीमा योजना छावनी कोविड: योद्धा संरक्षण योजना का भी शुभारंभ किया, जिससे 62 छावनी बोडरें के 10,000 कर्मचारियों को जोड़ा जाएगा।

इस योजना के तहत किसी तरह की आपदा में जान जाने की स्थिति में हर कर्मचारी को पांच लाख रुपये का बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना से चिकित्सकों, चिकित्सा सहायकों और स्वच्छता कर्मचारियों सहित स्थायी और अनुबंधित कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।

एकेके-एसकेपी

Created On :   26 Aug 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story