Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया विमान हादसे का जल्द होगा खुलासा, जांच टीम ने दाखिल कर दी है अपनी प्राइमरी रिपोर्ट

- अहमदाबाद प्लेन क्रैश का होगा खुलासा
- टीम ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट कर दी है जमा
- लगातार जांच है जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद में हुए खतरनाक एयर इंडिया प्लेन क्रैश की लगातार जांच हो रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, टीम ने अपनी प्राइमरी रिपोर्ट बनाकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय को दे दी है। रिपोर्ट में लेकिन जांचकर्ता किस निष्कर्ष पर पहुंचने की बात हुई है, इसकी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। दुर्घटना की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की तरफ से ही दी जा रही है, जो कि इस मामले की पूरी तरह से जांच कर रहे हैं।
ब्लैक बॉक्स का डेटा रिकवर्ड
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, क्रैश साइट से बरामद हुए ब्लैक बॉक्स के क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल को अच्छी तरह से निकाल लिया गया था। इसके बाद 25 जून को विमान एक्सीडेंट जांच ब्यूरो की लैब में इसकी मेमोरी मॉड्यूल से अच्छे से डेटा डाउनलोड कर लिया गया था। बता दें, ब्लैक बॉक्स में टेक ऑफ से जुड़े सभी टेक्निकल और संवादों का पूरा रिकॉर्ड होता है। इससे हादसे की असली वजहों का भी पता चल पाता है।
कैसे हुआ प्लेन क्रैश?
बता दें, 12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के कुछ ही सेकंड्स बाद एयर इंडिया का प्लेन नीचे गिर गया था। उस प्लेन में 241 यात्री मारे गए थे और जमीन में भी मौजूद कई लोगों की जानें चली गई थी। विमान हादसे में कुल 260 लोगों की मौत हुई थी। इस हादसे में किसी तरह से एक यात्री बच भी गया था जिसको तुरंत ही हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।
Created On :   8 July 2025 5:17 PM IST