Bihar Politcs: बिहार में युवा आयोग बनाने वाले फैसले पर चिराग पासवान ने जताई सहमति, कहा- 'ये मांग लंबे समय से हर..'

- नीतीश कुमार ने लिया बड़ा फैसला
- बिहार में युवा आयोग का किया गठन
- चिराग पासवान ने किया समर्थन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में युवा आयोग के गठन का रास्ता साफ हो गया है। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया गया है। इस साल के आखिर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इससे पहले ही सरकार ने युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आई है। सीएम नीतीश कुमार ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है और बिहार युवा आयोग को लेकर कई अहम जानकारियां दी हैं। सीएम ने बताया है कि, युवा आयोग में कितने सदस्य होंगे, बिहार युवा आयोग क्या है और कैसे काम करेगा। सभी सवालों के जवाब दिए हैं। इसको लेकर ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, ये हमेशा से ही हर बिहारी का सपना रहा है।
चिराग पासवान ने क्या कहा?
चिराग पासवान ने कहा है कि, 'यह मांग लंबे समय से बिहारी युवाओं की रही। इम मांग को लेकर मैंने भी लंबे समय से बिहार सरकार से आग्रह किया था। बिहार एक युवा राज्य है, एक बड़ी आबादी युवाओं की है। ऐसे में ये युवा अवस्थाओं के अभाव में दूसरे राज्यों में जाने के लिए मजबूर होते हैं। इस कारण हम लोग पलायन पर जिस स्तर पर नियंत्रण पाना चाहते हैं, वो नहीं कर पा रहे हैं। मैं अपनी और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से मुख्यमंत्री का हृदय से धन्यवाद करता हूं। आने वाले दिनों में जब हम विकसित देश की कल्पना करते हैं, जो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक लक्ष्य है, उसे बनाने में बिहार की एक अहम भूमिका होगी। बिहार युवा आयोग की भी एक अहम भूमिका होने जा रही है।'
महिला आरक्षण पर चिराग पासवान का क्या है कहना?
नीतीश कुमार ने एक अहम मुद्दे पर भी सहमति दी है। अब सिर्फ बिहार की महिलाओं को ही सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा। इसको लेकर भी चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, 'मुख्यमंत्री ने अधिवास नीति के तहत महिलाओं को सशक्त करने के लिए जो एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है और 35% का आरक्षण दिया गया है। यह भी एक महत्वपूर्ण और सही समय पर लिया गया फैसला है।'
बिहार युवा आयोग से संबंधित जानकारी सीएम नीतीश ने की साझा
सीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि, 'मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने तथा सशक्त और सक्षम बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है और आज कैबिनेट की तरफ से बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी भी दे दी गई है। समाज में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान से संबंधित सभी मामलों पर सरकार को सलाह देने में इस आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों के साथ यह आयोग समन्वय भी करेगा। बिहार युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे, जिनकी अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष होगी। यह आयोग इस बात की निगरानी करेगा कि राज्य के स्थानीय युवाओं को राज्य के भीतर निजी क्षेत्र के रोजगारों में प्राथमिकता मिले, साथ ही राज्य के बाहर अध्ययन करने वाले और काम करने वाले युवाओं के हितों की भी रक्षा हो। सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा देने वाले शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए कार्यक्रम तैयार कर और ऐसे मामलों में सरकार को अनुशंसा भेजना भी इसका महत्वपूर्ण कार्य होगा। राज्य सरकार की इस दूरदर्शी पहल का उद्देश्य है कि इस आयोग के माध्यम से युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनें ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो।'
Created On :   8 July 2025 6:00 PM IST