बिहार विधानसभा चुनाव 2025: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमित शाह के बयान को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमित शाह के बयान को लेकर भाजपा पर  साधा निशाना
  • आज देश के सामने सच्चाई आ गई है भाजपा वोट चोरी करती हैं - गांधी
  • अमित शाह कई बार कह चुके हैं कि भाजपा सरकार 40-50 साल तक चलेगी
  • मैं झूठ नहीं बोलता, मैं तभी कुछ कहता हूं जब मेरे पास तथ्य होते हैं- राहुल गांधी

डिजिटल डेस्क, मधुबनी। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया की वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा अमित शाह कई बार कह चुके हैं कि भाजपा सरकार 40-50 साल तक चलेगी। तो मैं सोचने लगा कि उन्हें कैसे पता कि वे 40-50 साल तक सत्ता में रहेंगे? यह एक अजीब बयान था। आज देश के सामने सच्चाई आ गई है कि भाजपा वोट चोरी करते हैं। इसकी शुरुआत गुजरात से हुई, फिर 2014 में यह राष्ट्रीय स्तर पर आया और फिर दूसरे राज्यों में भी। मैं झूठ नहीं बोलता, मैं तभी कुछ कहता हूं जब मेरे पास तथ्य होते हैं।

40-50 साल सत्ता में बने रहने की बातें - भविष्यवाणी नहीं, वोट चोरी की अकड़ थी। बिहार में निर्वाचन आयोग की ओर कराई गई एसआईआर के तहत 65 लाख से अधिक वोटर्स के नाम हटाए जाने के खिलाफ इंडिया वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहा है। गठबंधन में शामिल आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सहित बिहार के सभी घटक दलों के नेता शामिल हो रहे हैं।

वोटर अधिकार यात्रा के 10वें दिन की यात्रा आज सुपौल से शुरू हुई है। राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में कथित वोट चोरी के खिलाफ इंडिया गठबंधन की मतदाता अधिकार यात्रा में मंगलवार को सांसद प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं। यात्रा को लेकर सुपौल में लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला।प्रियंका गांधी के यात्रा में शामिल होने से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है।

वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है। 16 दिन की मतदाता अधिकार यात्रा करीब 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी। 1 सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा। यह यात्रा अब तक औरंगाबाद, गया, शेखपुरा, कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर होते हुए सुपौल पहुंची है।

Created On :   26 Aug 2025 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story