बिहार विधानसभा चुनाव 2025: चिराग पासवान ने बिहार चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट, 14 उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मुहर

चिराग पासवान ने बिहार चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट, 14 उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मुहर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इस बीच सियासी दल एक के बाद एक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं। इस बीच एनडीए में बीजेपी, जेडीयू के बाद अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) ने बुधवार को लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 14 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी ने गोविंदगंज से राजू तिवारी और सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह को टिकट सौंपा है।

लोजपा (आर) ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

बता दें, लोजपा की उम्मीदवारों की लिस्ट के मुताबिक, दरौली से विष्णु देव पासवान, गरखा से सीमांत मृणाल, साहेबपुर कमाल से सुरेंद्र कुमार, बखरी से संजय कुमार, परबत्ता से बाबुलाल शौर्य, नाथनगर से मिथुन कुमार, पालीगंज से सुनील कुमार, ब्रह्मपुर से हुलास पांडे, डेहरी से राजीव रंजन सिंह, बलरामपुर से संगीता देवी, मखदुमपुर से रानी कुमारी और ओबरा से प्रकाश चंद्र को टिकट दिया है।

जेडीयू ने भी जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

बता दें, बुधवार को जेडीयू ने भी अपने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, मदन सहनी, रत्नेश सदा और महेश्वर हजारी के नाम शामिल हैं। पार्टी ने इन सभी मौजूदा मंत्रियों पर भरोसा बरकरार रखा है। पूर्व मंत्री श्याम रजक और बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह प्रमुख हैं। करीब एक साल पहले राष्ट्रीय जनता दल छोड़कर जेडीयू में वापसी करने वाले श्याम रजक को पार्टी ने टिकट दिया। अनंत कुमार सिंह मोकामा से उम्मीदवार हैं।

Created On :   15 Oct 2025 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story