उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे, सपा चीफ अखिलेश यादव से की मुलाकात

- रेड्डी ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और चेन्नई में स्टालिन से की मुलाकात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। वे यूपी से निर्वाचित हुए संसद सदस्यों का समर्थन लेने आए हैं। वहां रेड्डी की मुलाकात सपा मुखिया अखिलेश यादव से हुई। अखिलेश यादव ने रेड्डी से मुलाकात करने के बाद कहा मौजूदा परिस्थितियों में चुनाव के लिए एक न्यायमूर्ति से अच्छा और कोई विकल्प नहीं हो सकता।
सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी रेड्डी के उपराष्ट्रपति चुनाव और मुलाकात को लेकर यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि सर्वसम्मति से उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है। रेड्डी ने कहा कि वे यूपी के नेताओं का समर्थन लेने के लिए लखनऊ आए हैं। रेड्डी ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और चेन्नई में स्टालिन से भी मुलाकात की है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि जब न्याय प्रतिष्ठित होता है तो न्याय होता है। उप राष्ट्रपति पद के हमारे संयुक्त उम्मीदवार माननीय बी. सुदर्शन रेड्डी का हार्दिक अभिनंदन एवं जीत के लिए पूर्ण समर्थन के साथ हार्दिक शुभकामनाएँ!
बीजेपी पर निशाना साधते हुए सुदर्शन रेड्डी ने मीडिया से बात करते हुए कहा यह चुनाव को विचारधारा से बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह हार या जीत का सवाल नहीं है, बल्कि यह सिद्धांतों की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जो लोग न्याय के पक्षधर हैं, वे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर उनके पक्ष में ही मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से उन्हें इस चुनाव के लिए खड़ा किया गया है।
Created On :   26 Aug 2025 4:55 PM IST