आय से अधिक संपत्ति मामले में मणिपुर के अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज

Case filed against Manipur official in disproportionate assets case
आय से अधिक संपत्ति मामले में मणिपुर के अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज
आय से अधिक संपत्ति मामले में मणिपुर के अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज
हाईलाइट
  • आय से अधिक संपत्ति मामले में मणिपुर के अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने मणिपुर में अकाउंटेंट जनरल के कार्यालय में काम करने वाले एक वरिष्ठ अकांटेंट पर आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किया है और तलाशी के दौरान उसके पाास से 54.45 लाख रुपये और करीब 32.89 लाख रुपये के सोने के आभूषण जब्त किए हैं।

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने इंफाल में पोस्टेड कोनजेबम इबोथेम सिंह के परिसर में छापे मारे। सीबीआई के अधिकारी ने कहा कि उसके खिलाफ 58.75 लाख रुपये के आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किया गया, जो उसने 1 अगस्त 2005 से 30 जुलाई 2020 के बीच जमा किए थे।

अधिकारी ने कहा कि चल व अचल संपत्ति उसके व उसके परिवार के सदस्य के नाम पर थे।

आरएचए/एएनएम

Created On :   23 Oct 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story