'पद्मावती' की शिकायत का असर, रंगोली मिटाने वाले 5 आरोपी अरेस्ट

डिजिटल डेस्क,भोपाल। गुजरात में सूरत के एक मॉल में "पद्मावती" फिल्म के पोस्टर की रंगोली बनाई थी, जिसे कुछ लोगों ने मिटा दिया था। मामले पर आर्टिस्ट और फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने ट्विटर पर IB मंत्री समृति ईरानी से मदद मांगी थी और आरोपियों के खिलाफ एक्शन की मांग की थी। अब इस मामले में राजपूत करनी सेना के 4 और वीएचपी के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने 16 अक्टूबर को उमरा इलाके में स्थित मॉल में स्थानीय आर्टिस्ट करण जरीवाला की रंगोली को मिटाने के आरोप में लोगों के समूह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। गौरतलब है कि इस मामले पर "पद्मावती" फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया था और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
this has to stop NOW action must be taken! @smritiirani pic.twitter.com/o5RGhDTHPJ
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) October 18, 2017
बता दें, संजय लीला भंसाली की मोस्ट एवेटेड फिल्म "पद्मावती" 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही हैं, लेकिन भंसाली ने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया है। तब से ही फिल्म को लेकर कोई ना कोई विवाद सामने आ रहा हैं। पहले फिल्म की कहानी को लेकर राजपूत करणी सेना ने सेट पर तोड़फोड़ की और फिल्म ना बनाने की धमकी दी और अब जब फिल्म रिलीज होन वाली तब भी राजपूत करणी सेना का हमला जारी है।
48 घंटे में बनीं थी रंगोली
रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्टिस्ट करण जरीवाला ने रंगोली को करीब 48 घंटे की मेहनत से बनाया था। पद्मावती के पोस्टर की इस रंगोली को राजपूत करणी सेना के समर्थकों ने पूरी तरीके से तहस-नहस कर दिया। इस घटना से फिल्म में पद्मावती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण काफी गुस्सा हो गई और सोशल साइट ट्विटर पर उन्होंने अपनी भड़ास निकाली थी।
दीपिका ने ट्वीटर पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए दीपिका ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को टैग करते हुए लिखा है, "ये अब बंद होना चाहिए, सख्त कार्रवाई की जरूरत है। दीपिका पादुकोण ने मिटाए गए रंगोली की तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्वीट किया था, "ये कौन लोग हैं? इनकी इस हरकत के लिए कौन जिम्मेदार है? हम कब तक ये सब नजरअंदाज करते रहेंगे?"
Created On :   20 Oct 2017 10:17 AM IST