'पद्मावती' की शिकायत का असर, रंगोली मिटाने वाले 5 आरोपी अरेस्ट

Case of Padmavati rangoli in surat mall, 5 accused arrested
'पद्मावती' की शिकायत का असर, रंगोली मिटाने वाले 5 आरोपी अरेस्ट
'पद्मावती' की शिकायत का असर, रंगोली मिटाने वाले 5 आरोपी अरेस्ट

डिजिटल डेस्क,भोपाल। गुजरात में सूरत के एक मॉल में "पद्मावती" फिल्म के पोस्टर की रंगोली बनाई थी, जिसे कुछ लोगों ने मिटा दिया था। मामले पर आर्टिस्ट और फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने ट्विटर पर IB मंत्री समृति ईरानी से मदद मांगी थी और आरोपियों के खिलाफ एक्शन की मांग की थी। अब इस मामले में राजपूत करनी सेना के 4 और वीएचपी के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। 

Image result for deepika padukone in padmavati rangoli

पुलिस ने 16 अक्टूबर को उमरा इलाके में स्थित मॉल में स्थानीय आर्टिस्ट करण जरीवाला की रंगोली को मिटाने के आरोप में लोगों के समूह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। गौरतलब है कि इस मामले पर "पद्मावती" फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया था और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

बता दें, संजय लीला भंसाली की मोस्ट एवेटेड फिल्म "पद्मावती" 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही हैं, लेकिन भंसाली ने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया है। तब से ही फिल्म को लेकर कोई ना कोई विवाद सामने आ रहा हैं। पहले फिल्म की कहानी को लेकर राजपूत करणी सेना ने सेट पर तोड़फोड़ की और फिल्म ना बनाने की धमकी दी और अब जब फिल्म रिलीज होन वाली तब भी राजपूत करणी सेना का हमला जारी है। 

Image result for padmavati rangoli

48 घंटे में बनीं थी रंगोली

रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्टिस्ट करण जरीवाला ने रंगोली को करीब 48 घंटे की मेहनत से बनाया था। पद्मावती के पोस्टर की इस रंगोली को राजपूत करणी सेना के समर्थकों ने पूरी तरीके से तहस-नहस कर दिया। इस घटना से फिल्म में पद्मावती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण काफी गुस्सा हो गई और सोशल साइट ट्विटर पर उन्होंने अपनी भड़ास निकाली थी।  

Image result for padmavati rangoli

दीपिका ने ट्वीटर पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए दीपिका ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को टैग करते हुए लिखा है, "ये अब बंद होना चाहिए, सख्त कार्रवाई की जरूरत है। दीपिका पादुकोण ने मिटाए गए रंगोली की तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्वीट किया था, "ये कौन लोग हैं? इनकी इस हरकत के लिए कौन जिम्मेदार है? हम कब तक ये सब नजरअंदाज करते रहेंगे?"
 

Created On :   20 Oct 2017 10:17 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story