अगले हफ्ते तक खत्म हो जाएगी कैश की समस्या: SBI
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के अधिकांश हिस्सों में कैश की भारी समस्या चल रही है। छोटे और ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति और भी खराब है, ऐसे समय में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के चेयरमेन रजनीश कुमार द्वारा दिए गए बयान ने लोगों को राहत पहुंचाई है। रजनीश कुमार का कहना है कि यह अस्थाई समस्या है, अगले हफ्ते तक स्थिति सामान्य हो जाएगी, इसका मुख्य कारण भारत की भौगोलिक स्थिति है।
कुमार ने कहा ऐसे विभाग बने हुए हैं जो इस तरह की समस्याओं पर नजर रखते हैं। रजनीश कुमार ने वित्त मंत्री अरूण जेटली का बयान दोहराते हुए कहा, ;अरूण जेटली ने कहा था कि कैश की शार्टेज आस्थाई समस्या है और जल्द ही इसका निराकरण कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि बैंको में काफी पैसा है, ऐसे हालात कुछ इलाकों में अचानक से बढ़े कैश के असंतुलित उपयोग के कारण बने हैं।" यही बात वित्त मंत्री ने भारतवासीयों को आश्वस्त करते हुए सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर पर कही थी।
कुमार ने जोर देते हुए कहा कि जहां तक एसबीआई की बात है तो महाराष्ट्र में कैश की कोई किल्लत नहीं है। उन्होंने बताया कि कैश समस्या पर सुधार के लिए काम चालू है। राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, बिहार, तेलंगाना जैसे भारत के विभन्न राज्यों मे लोग एटीएम मशीनों से पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों से सम्पूर्ण भारत कैश की समस्या से जूझ रहा है, जिम्मेदारों द्वारा इसके कई कारण बताए जा रहे थे। वित्त मंत्रालय ने आरबीआई को सख्त निर्देश देते हुए इसकी समीक्षा करने इसमें जल्दी सुधार के लिए कदम उठाने और को कहा था और। आरबीआई अब 500 रूपए के नोटों के सर्कुलेशन में वृद्धि करेगा।
Created On :   17 April 2018 8:19 PM IST