शुक्रवार तक दूर हो जाएगी कैश की समस्या: SBI चेयरमैन

cash crunch will be resolved by tomorrow sbi chairman rajnish kumar
शुक्रवार तक दूर हो जाएगी कैश की समस्या: SBI चेयरमैन
शुक्रवार तक दूर हो जाएगी कैश की समस्या: SBI चेयरमैन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कैश की समस्या से जूझ रहे लोगों को स्टेट बैंक आफ इंडिया के चेयरमैन रजनीश कुमार की ओर से एक राहत भरी खबर आई है। रजनीश कुमार ने कहा है कि शुक्रवार तक कैश की किल्लत खत्म हो जाएगी। उन्होंने अपने पिछले बयान में यह वादा किया था कि हम कैश की समस्या को अगले हफ्ते तक दूर कर देंगे।

कुमार ने कहा कि कैश की समस्या केवल तेलंगाना, बिहार जैसे राज्यों तक है। बाकी जगह स्थिति सामान्य है, उन्होंने कहा कि जहां भी इस तरह की समस्याएं देखी गई हैं वहां नकद पहुंचा दिया गया है, उम्मीद है कि कल तक सभी राज्यों में पैसों की कमी को दूर कर दिया जाएगा। एसबीआई चेयरमैन ने कहा कि लागों द्वारा नकदी को रोक लिया गया है जिसके कारण बाजार में कैश का आदान प्रदान ठप्प पड़ा है। बैंक से नकद निकासी ज्यादा हो रही है जबकि जमा कम हो पा रहे हैं। अगर हालत यही बनी रही तो बैंक कैश की जरूरतें पूरी नहीं कर पाएगा। कैश की कमी से बचने के लिए कैश का लगातार आना-जाना बहुत जरूरी है।

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष गर्ग ने कहा कि पिछले 15 दिनों में कैश की निकासी 3 गुना ज्यादा हुई है। महीने के शुरूआत में ही 45 हजार करोड़ की निकासी की गई है, जो कि आमतौर पर 20 हजार करोड़ रूपए हुआ करती थी। गर्ग ने कहा कि आने वाले दिनों में हमने 500 रूपए के नोटों को छापने की रफ्तार को 5 गुना तक बढ़ा दिया है, अब हम रोज 2500 करोड़ के मूल्य के 500 रूपए के नोट छापने का प्रयास करेंगे, जिससे कि हम हर महीने करीब 70 हजार करोड़ के 500 के नोटों की आपूर्ति करने लगेंगे। उन्होंने 2000 के नाटों की जमाखोरी पर शक जताया। वित्त मंत्रालय ने कहा था कि बिहार, कर्नाटक, तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश जैसे राज्यों में असामान्य मांग देखी गई है। 

 

 

Created On :   19 April 2018 7:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story