चुनावी चंदे के फेर में फंसी AAP, CBDT ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

CBDT letter to Election Commission regarding AAP election donation
चुनावी चंदे के फेर में फंसी AAP, CBDT ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
चुनावी चंदे के फेर में फंसी AAP, CBDT ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनावी चंदे में पारदर्शिता की मांग करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) अब खुद इस फेर में उलझ गई है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने AAP को मिले चंदे को संदिग्ध बताया है। विभाग ने पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए ब्‍योरे और वास्‍‍तविक चंदे में मेल नहीं होने की बात कही है।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, CBDT के अध्‍यक्ष सुशील चंद्रा ने AAP के चुनावी चंदे में गड़बड़ी सामने आने पर मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त एके जोति को पत्र लिखा है। यह पत्र 3 जनवरी को लिखा गया है। पत्र में लिखा गया है कि AAP ने जितना चंदा चुनाव आयोग को बताया और वास्तव में जितना चंदा उसे मिला, उसमें फर्क है।

गोपाल राय का कुमार विश्वास पर निशाना- "क्या पार्टी तोड़ने वाले को राज्यसभा भेज दें?"

रिपोर्ट में कहा गया है कि पत्र में वित्‍त वर्ष 2014-15 के आंकड़ों के बारे में भी चुनाव आयोग को जानकारी दी गई है। इसमें पार्टी पर जनप्रतिनिधित्‍व कानून की धारा 29(C) का उल्‍लंघन करने की बात भी कही गई है। बता दें कि जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 29C के अनुसार किसी भी पार्टी को अगर कोई एक बार में 20 हजार से ज्यादा का चंदा देता है तो उसकी जानकारी चुनाव आयोग को देनी होती है।

बागी सुरों के "विश्वास की बगावत, अब कभी साथ नहीं आ पाएंगे केजरीवाल, कुमार?

AAP पर चुनावी चंदे में गड़बड़ी करने के ये आरोप अगर सही साबित होते हैं तो पार्टी के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती है। बता दें कि पिछले साल 27 नवंबर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी आम आदमी पार्टी को चुनावी चंदे को लेकर नोटिस दिया था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपनी जांच में पाया था कि AAP ने चुनावी चंदे के मुताबिक अपना टैक्स नहीं भरा है।

Created On :   9 Jan 2018 6:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story