सीबीआई ने एनटीपीसी प्रबंधक को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
- सीबीआई ने एनटीपीसी प्रबंधक को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के एक प्रबंधक को एक सौर ऊर्जा संयंत्र के सुचारु संचालन की अनुमति देने के एवज में रिश्वत मांगने और एक लाख रुपये लेने के आरोप में राजस्थान के जोधपुर जिले से गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने यह जानकारी गुरुवार को दी।
जांच एजेंसी ने शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर कि प्रबंधक ओम प्रकाश ने 3.50 लाख रुपये की मांग की, उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
सीबीआई ने जाल बिछाकर उसे बुधवार को रिश्वत की पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये लेते पकड़ा। सीबीआई ने फलोदी और भीलवाड़ा स्थित उसके परिसरों की तलाशी ली और कुछ संदेहास्पद दस्तावेज बरामद किए।
आरोपी को गुरुवार को जोधपुर स्थित सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Created On :   16 July 2020 7:31 PM IST