सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया

CBI arrests General Manager of Grameen Bank on corruption charges
सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया
सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक को 50,000 रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, मुरादाबाद में बैंक के मुख्य कार्यालय में तैनात महाप्रबंधक रविकांत के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें रविकांत पर आरोप लगाया गया था कि वह शिकायतकर्ता से पांच क्षेत्रों के ऋण वसूली के लिए 5 लाख रुपये और 43 इंच के एलईडी टीवी की मांग की है।

एजेंसी ने कहा, उसपर यह भी आरोप लगाया गया कि इन पांच क्षेत्रों को शुरू में शिकायतकर्ता को अन्य क्षेत्रों के साथ आवंटित किया गया था। आरोपी ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता को शुरूआत में 50,000 रुपये, टीवी और बाकी पैसे बाद में देने को कहा था।

अधिकारी ने कहा, सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत की मांग करते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने मुरादाबाद, नोएडा और पटना में अभियुक्त के कार्यालय और आवासीय परिसर की तलाशी ले रही है, ताकि कुछ जरूरी कागजात मिल सके।

आरोपी को तब तक अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   18 Aug 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story