उन्नाव रेप केस: BJP विधायक से CBI ने की 15 घंटे पूछताछ

Cbi Continues Interrogation Of Bjp Mla Kuldeep Sengar He Is Being Questioned Since Past 15 Hours
उन्नाव रेप केस: BJP विधायक से CBI ने की 15 घंटे पूछताछ
उन्नाव रेप केस: BJP विधायक से CBI ने की 15 घंटे पूछताछ

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गैंगरेप मामले में सीबीआई की टीम ने आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को सुबह साढ़े चार बजे हिरासत में लिया था। हिरासत में लेने के बाद एजेंसी लखनऊ में पिछले 15 घंटे से लगातार उनसे पूछताछ कर रही है. विधायक से यह पूछताछ सीबीआई के लखनऊ स्थित जोनल ऑफिस में चल रही है। सीबीआई बीजेपी विधायक पर लगे रेप के आरोप, युवती के पिता पर दर्ज आर्म्स ऐक्ट के मामले और पीड़िता के पिता की हत्या को लेकर पूछताछ कर रही है

बता दें कि विधायक के ऊपर तीन केस दर्ज किए गए हैं। उधर इस मामले पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि आरोपी विधायक को हिरासत में नहीं रखना चाहिए, बल्कि गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इसके साथ ही कोर्ट ने पूरे मामले की प्रोग्रेस रिपोर्ट 2 मई तक सौंपने के निर्देश भी दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूछताछ के बाद सीबीआई के अधिकारी विधायक को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश करेंगे। पीड़िता की मां की तहरीर पर उन्नाव के माखी थाने में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। विधायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376 ,506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दायर किया गया है।

गुरुवार को यूपी के डीजीपी ने कहा था कि मामला सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है इसलिए गिरफ्तारी पर फैसला सीबीआई ही लेगी। इस पूरे मामले में अब तक विधायक सेंगर लगातार अपने को बचाने की कोशिश करते नजर आए हैं, और आरोपों से इंकार करते नजर आए हैं। इस मामले में विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर को गिरफ्तार और 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला
मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का है, यहां एक नाबालिग लड़की ने बांगरमऊ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया है। घटना पिछले साल जून की है। न्याय की मांग को लेकर आरोप लगाने वाली लड़की ने सीएम योगी के घर के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी। इसी महीने की तीन तारीख को पीड़िता के पिता की जेल में संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई थी। पीड़िता ने विधायक कुलदीर सेंगर पर जेल में हत्या कराने का आरोप लगाया है।

Created On :   13 April 2018 9:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story