कोठारी ने 7  बैंकों को लगाई 2900 करोड़ की चपत, CBI ने दाखिल की चार्जशीट

CBI filed a chargesheet against Vikram Kothari in Bank fraud case
कोठारी ने 7  बैंकों को लगाई 2900 करोड़ की चपत, CBI ने दाखिल की चार्जशीट
कोठारी ने 7  बैंकों को लगाई 2900 करोड़ की चपत, CBI ने दाखिल की चार्जशीट

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने सोमवार को रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और इसके चेयरमैन विक्रम कोठारी के खिलाफ बैंक फ्रॉड मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में विक्रम कोठारी के साथ ही उनके बेटे और कंपनी के डायरेक्टर राहुल कोठारी व सम्बंधित बैंक के पूर्व अधिकारियो के नाम भी शामिल किए गए हैं। CBI ने यह चार्जशीट विक्रम और राहुल कोठारी द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा में किए गए 456.63 करोड़ रुपए के फ्रॉड के मामले में दाखिल की है। बता दें कि दोनों पर 7 राष्ट्रीय बैंको में 2900 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड करने का आरोप है।

 


गौरतलब है कि विक्रम और राहुल कोठारी के खिलाफ इंकम टैक्स विभाग ने IT एक्ट-1961 के तहत 12 केस दायर किए थे। CBI ने इस सम्बंध में दोनों को 22 फरवरी को गिरफ्तार किया था। दोनों को इसके बाद न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया था। IT विभाग ने विक्रम कोठारी और उनके बेटे के ऊपर 7 राष्ट्रीय बैंको को 2919.39 करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप लगाया था।

IT विभाग की शिकायत पर CBI ने दोनों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इसमें कोठारी बाप-बेटे पर आरोप थे कि दोनों ने मिलकर बैंक ऑफ इंडिया से 754.77 करोड़ रुपए, बैंक ऑफ बड़ौदा से 456.63 करोड़ रुपए, इंडियन ओवरसीज़ बैंक से 771.07 करोड़ रुपए, युनियन बैंक ऑफ इंडिया से 458.95 करोड़ रुपए, इलाहाबाद बैंक से 330.68 करोड़ रुपए, बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 49.82 करोड़ रुपए और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से 97.47 करोड़ रुपए का लोन लिया और वापस नहीं किया।

Created On :   21 May 2018 8:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story