सीबीआई ने अवैध कोयला व्यापारी को नामजद किया
- सीबीआई ने अवैध कोयला व्यापारी को नामजद किया
नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। सीबीआई ने बुधवार को कहा कि मेघालय से बांग्लादेश के लिए बराक घाटी के रास्ते एक कथित अवैध कोयला व्यापारी की जांच के लिए मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए संदिग्ध का नाम अब्दुल अहद चौधरी है।
सीबीआई ने चौधरी के खिलाफ मंगलवार को धोखाधड़ी, जाली दस्तावेज बनाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
सीबीआई ने यह मामला असम और केंद्र सरकारों द्वारा 2018 में केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपे जाने के बाद दर्ज किया। इससे पहले चौधरी के खिलाफ असम के करीमगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी।
सीबीआई को दी शिकायत में असम निवासी अबू बक्कर ने आरोप लगाया कि उसने चौधरी को कोयला खरीदने के लिए छह लाख रुपये दिए थे। हालांकि, चौधरी ने उन्हें नकली चालान सौंप दिया गया था, जिस कारण वह कोयला नहीं ला सका।
बक्कर ने कहा कि वह चौधरी से पैसे वापस लेने उसके ऑफिस गया था, जहां उसे कम्प्यूटर ऑपरेटर से फर्जी चालान के बारे में पता चला।
Created On :   4 March 2020 10:00 PM IST