- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- CBI officers stopped outside police commissioner house in kolkata
दैनिक भास्कर हिंदी: CBI- पुलिस विवाद से आया सियासी भूचाल, राहुल- अखिलेश समेत अन्य ने बीजेपी को घेरा

हाईलाइट
- शारदा चिटफंड मामले में CBI टीम पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने कोलकाता पहुंची।
- CBI टीम को स्थानीय पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद सियासी भुचाल मच गया है।
- डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को TMC से लड़ने की हिम्मत नहीं है।
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। शारदा चिटफंड मामले को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस मामले को लेकर धरने पर बैठी हुई है। अब उनके समर्थन में कई राजनीतिक पार्टियां और नेता आ गए हैं। राहुल गांधी, केजरीवाल, अखिलेश, उमर अब्दुल्ला, चंद्रबाबू नायडू, मायावती और शरद पवार समेत महागठबंधन के तमाम नेताओं ने उनसे फोन पर बातचीत की है। बता दें कि CBI की टीम चिटफंड मामले में पूछताछ के लिए कोलकाता पुलिस कमिश्नर के आवास पर पहुंची थी। इस दौरान CBI की टीम को पश्चिम बंगाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि कुछ घंटों बाद उन्हें छोड़ दिया गया। ममता बनर्जी ने बिना वारंट CBI की टीम के यहां पहुंचने को राजनीतिक दुर्भावना से की गई कार्रवाई बताया है और इसके विरोध में धरने पर बैठ गई है।
राहुल गांधी ने ममता बनर्जी से फोन पर बात करने के बाद ट्वीट किया, ''पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा रहेगा और इन फासीवादी ताकतों को हराएगा। इस बीच, कांग्रेस ने कोलकाता में सीबीआई की कार्रवाई को ''दुर्भावनापूर्ण और संघीय राजव्यवस्था पर ''हमला करार दिया।
तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की TMC से भिड़ने की हिम्मत नहीं है। ब्रायन ने कहा कि बीजेपी TMC के 2019-बीजेपी फिनिश के स्लोगन को जान चुकी है और डर रही है। ब्रायन ने कहा, आज करीब 40 CBI अधिकारी पुलिस कमिशनर राजीव कुमार के घर पर पहुंचे। उनके पास सर्च वारंट भी नहीं थी। इसके पीछे पीएम मोदी, अमित शाह और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल का हाथ है। मैंने यह अपने सूत्रों से सुना है और मैं यह पूरी गारंटी के साथ कह सकता हूं। हमने एक समान विचारधारा वाली सभी पार्टियों से बात की है और उन्हें पूरी जानकारी दी है। हमने अखिलेश यादव, मायावती, कांग्रेस, TDP और AAP पार्टियों से बातचीत की है। उन्होंने कहा, अमित शाह को जाना होगा क्योंकि संविधान खतरे में है।
वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और CBI के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आज़ादी ख़तरे में है, उसके ख़िलाफ़ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं। आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट है।
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, देश का आम आवाम भाजपा और उसकी गठबंधन सहयोगी पक्षपाती CBI के खिलाफ है। हम ममता बनर्जी के साथ खड़े हैं। तानाशाही का नंगा नाच हो रहा है। लोकतंत्र पर सबसे बड़ा ख़तरा। संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर अभूतपूर्व संकट। चुनावी जीत के लिए देश को गृह युद्ध में झोंकने की कोशिश की जा रही है।
लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने लिखा कि बीते कुछ महीनो में CBI पर BJP दफ्तर के दवाब में लिए गए राजनीतिक निर्णयों के कारण राज्य सरकारों को ऐसा निर्णय लेना पड़ेगा। अगर अब भी CBI भाजपा के गठबंधन सहयोगी की तरह कार्यरत रही तो किसी दिन न्यायप्रिय आम अवाम अपने तरीक़े से इनका हिसाब ना कर दें। लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई नहीं। इसके अलावा ममता से जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम ओमर अब्दुल्ला, चंद्रबाबू नायडू, मायावती और शरद पवार से भी बातचीत की है।
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि मैं इस घटना के बारे में सुनकर चकित हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि कैसे CBI पुलिस कमीश्नर को अरेस्ट करने पहुंची है। देश ने इसी तरह का माहौल इमरजेंसी के वक्त भी सहा है। बंगाल में जो भी हो रहा वह इमरजेंसी के समय जैसा ही है। लोकतंत्र को बचाओ। जबकि AAP नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने ममता दीदी से बात की। मोदी और शाह के द्वारा लिया गया यह एक्शन पूरी तरह से लोकतंत्र के खिलाफ है। मोदी जी ने लोकतंत्र का मजाक बना कर रख दिया है। हम इस घटना की निंदा करते हैं।
जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, ममता तानाशाह की तरह अपने राज्य के भ्रष्टाचारी ऑफिसर को बचाना चाहती हैं। वह CBI के इन्वेस्टिगेशन को बाधित कर रही हैं, जो कि सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के खिलाफ है। CBI जो भी कर रही है वह सुप्रीम कोर्ट के कहने पर कर रही है। किसी भी राज्य सरकार के पास यह पावर नहीं है कि वह इस प्रक्रिया में बाधा बनें। मुझे आशा है कि कोर्ट बंगाल सरकार पर इस मामले पर एक्शन लेगा, नहीं तो देश का कोई भी सरकारी संस्थान देश में ठीक से काम नहीं कर पाएगा।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सीबीआई के दो अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: खड़गे ने नए CBI डायरेक्टर को बताया अनुभवहीन, केन्द्र से मिला ये जवाब
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्य प्रदेश के DGP रहे ऋषि कुमार शुक्ला को CBI की कमान
दैनिक भास्कर हिंदी: CBI चीफ का ऐलान आज, दौड़ में शामिल IPS जावेद, रजनी कांत और देसवाल
दैनिक भास्कर हिंदी: CBI डायरेक्टर का नहीं हो सका फैसला, सेलेक्शन कमेटी की बैठक बेनतीजा