सीबीआई ने मणिपुर घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी से पूछताछ की

CBI questioned IAS officer in Manipur scam case
सीबीआई ने मणिपुर घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी से पूछताछ की
सीबीआई ने मणिपुर घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी से पूछताछ की

नई दिल्ली/इंफाल, 25 जून (आईएएनएस)। मणिपुर के पूर्व मुख्यूमंत्री ओ. इबोबी सिंह से 332 करोड़ रुपये के गबन मामले में पूछताछ करने के एक दिन बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को मणिपुर डेवलपमेंट सोसायटी (एमडीएस) के तत्कालीन चेयरमैन ओ. नबकिशोर सिंह से पूछताछ की।

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी से पूछताछ सीबीआई के संयुक्त निदेशक एन.एम. सिंह के नेतृत्व वाली एक टीम ने की। यह टीम पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य से पूछताछ करने मंगलवार को इंफाल पहुंची थी। पूछताछ इंफाल स्थित सीबीआई कार्यालय में सुबह लगभग 11.30 बजे शुरू हुई। केंद्रीय एजेंसी ने नबकिशोर सिंह से उनके एमडीएस चेयरमैन रहते फंड के गबन और स्वीकृत परियोजनाओं के बारे में पूछा।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, एजेंसी ने इस मामले के संबंध में कुछ और लोगों से भी पूछताछ की।

सिंह जून 2009 से जुलाई 2017 तक एमडीएस के चेयरमैन थे और आरोप है कि उस दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री ने विकास संबंधित परियोजनाओं के लिए एमडीएस को सरकार की तरफ से दिए गए 518 करोड़ रुपये में 332 करोड़ रुपये के गबन के लिए साजिश रची।

एमडीएस के तीन पूर्व चेयरमैन -डी.एस. पुनिया, पी.सी. लामुकनगा और ओ. नबकिशोर सिंह (सभी सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी) के नाम सीबीआई के एफआईआर में सिंह के साथ शामिल हैं।

एमडीएस के पूर्व परियोजना अधिकारी वाई. निंगथेम और इसके प्रशानिक अधिकारी एस. रंजीत सिंह के नाम भी एफआईआर में हैं।

सीबीआई ने भाजपा सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद 20 नवंबर, 2019 को इस मामले को अपने हाथ में लिया था।

Created On :   25 Jun 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story