सीबीआई ने 938 करोड़ रुपये के एसबीआई ऋण धोखाधड़ी मामले में 5 स्थानों पर छापेमारी की

CBI raids 5 locations in SBI loan fraud case worth Rs 938 crore
सीबीआई ने 938 करोड़ रुपये के एसबीआई ऋण धोखाधड़ी मामले में 5 स्थानों पर छापेमारी की
सीबीआई ने 938 करोड़ रुपये के एसबीआई ऋण धोखाधड़ी मामले में 5 स्थानों पर छापेमारी की

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 938 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को दिल्ली और मध्य प्रदेश के पांच स्थानों पर छापेमारी की।

छापेमारी मध्य प्रदेश के मुरैना और दिल्ली के बाराखंभा रोड पर केएस ऑयल्स लिमिटेड के कार्यालय परिसर में की गई। केएस ऑयल्स लिमिटेड के कार्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रमोटर्स के घर पर भी छापेमारी की गई।

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि छापेमारी मुरैना में चार स्थानों पर की गई, जिसमें मैनेजिंग डायरेक्टर रमेश चंद गर्ग और प्रमोटर सौरभ गर्ग के आवासीय और आधिकारिक परिसर शामिल हैं।

अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने एसबीआई से 938.81 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के आरोप में मुरैना स्थित केएस ऑयल्स और उसके एमडी, प्रमोटर, निदेशक और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

एवाईवी/एएनएम

Created On :   22 Aug 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story