CBSE 2018 की डेटशीट में बदलाव, इस पेपर के एग्जाम की तारीख बदली

cbse 2018 board exam date sheet changed for 12th board exam
CBSE 2018 की डेटशीट में बदलाव, इस पेपर के एग्जाम की तारीख बदली
CBSE 2018 की डेटशीट में बदलाव, इस पेपर के एग्जाम की तारीख बदली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बोर्ड ने CBSE Date Sheet में 12वीं की परीक्षा को लेकर बदलाव किए हैं। जो डेटशीट पहले जारी की गई थी उसे लेकर छात्रों ने शिकायत की थी। छात्रों ने फिजिकल एजुकेशन के पेपर को लेकर शिकायत की थी। ये अब पेपर पहले 9 अप्रैल को होनी थी, बदलाव के बाद अब फिजिकल एजुकेशन का पेपर 13 अप्रैल को होगा।

बोर्ड का कहना है कि प्रशासनिक कारणों से 12वीं कक्षा के फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया जा रहा है। बता दें कि अन्य विषयों के परीक्षा की तारीख पहले जारी की गई डेटशीट के मुताबिक ही होगी। सीबीएसई की नई डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। छात्र वहां से इसे देख सकते हैं। बोर्ड ने नई डेटशीट हर स्कूल को भी उपलब्ध कराई है। छात्र अपने स्कूल से भी नई डेटशीट ले या देख सकते हैं। इसके अलावा इसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse। nic। in पर जाकर भी देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि बोर्ड की परीक्षा इस बार होली के बाद से शुरू हो रही है। पहली परीक्षा 5 मार्च से शुरू होगी। 10वीं की बोर्ड परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेगी जबकि 12वीं की परीक्षा 12 अप्रैल को खत्म होगी। परीक्षा सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगी। 

 

Created On :   17 Jan 2018 5:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story