CBSE पेपर लीक: 10वीं की गणित और 12वीं की अर्थशास्त्र की दोबारा होंगी परीक्षा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) के 10वीं और 12वीं कक्षा के पेपर लीक होने की खबरों के बाद अब दो परीक्षाओं को दोबारा कराने का फैसला लिया गया है। बोर्ड दसवीं कक्षा के गणित और 12 वीं कक्षा के इकोनॉमिक्स का पेपर दोबारा करवाएगा। हालांकि बोर्ड ने अभी इन परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। सिर्फ इतना बताया गया है कि CBSE अपनी वेबसाइट पर एक हफ्ते के अंदर इसकी जानकारी देगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने भी पेपर लीक मामले को लेकर नाराजगी जताई है और इसे लेकर HRD मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर से बात की है।
27 और 28 मार्च को हुआ था एग्जाम
इस साल CBSE के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 5 मार्च से शुरू हुए थे। 12वीं का इकनॉमिक्स का एग्जाम 27 मार्च को हुआ था, जबकि 10वीं का गणित का एग्जाम 28 मार्च को हुआ था। देश के कई हिस्सों से खबरे आ रही थी की बोर्ड एग्जाम के पेपर लीक हो गए है। जिसके बाद CBSE ने फैसला लेते हुए इन पेपरों को रद्द कर दिया। CBSE के अधिकारी कहते है कि छात्रों के हित को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है। छात्रों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
पेपर लीक गिरोह तक पहुंची पुलिस
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों की माने तो जिस गिरोह ने गणित का पेपर लीक किया था उसका पता लगा लिया गया है। वहीं अब पेपर लीक जैसी समस्या से निपटने के लिए एक सुरक्षित सिस्टम भी लाने का प्रयास किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा को दोषमुक्त रखने के लिए बोर्ड ने यह फैसला लिया है।
छात्रों-टीचरों ने बताया गणित के पेपर को आसान
बुधवार को 10वीं कक्षा के गणित का पेपर देने वालों छात्रों ने इसे काफी आसान बताया। छात्रों के मुताबिक मुताबिक सभी प्रश्न सीबीएसई के सिलेबस से ही पूछे गए थे। केंद्रीय विद्यालय, अंजनी के छात्र वैभव चौधरी कहते है कि, "प्री-बोर्ड के मुकाबले आज का पेपर काफी आसान था। हालांकि सेक्शन सी, जिसमें 3 मार्क्स के सवाल पूछे गए वह थोड़े पेचीदा लगे, मगर सेक्शन ए और बी उसके सामने काफी आसान आए। वहीं एक टीचर ने कहा, "सिर्फ 10 प्रतिशत ही सवाल थोड़े मुश्किल थे, बाकी प्रश्न तो छात्रों से काफी आसान पूछे गए हैं। हाइट और डिस्टेंस, स्टैटिस्टिक्स और समान त्रिकोण पर तैयार कंस्ट्रक्शन के सवाल सीधे ही एनसीईआरटी की टेक्स्टबुक से पूछे गए।"
इतने स्टूडेंट्स हुए रजिस्टर
CBSE के मुताबिक इस साल 10वीं की परीक्षा में 16 लाख, 38 हजार 428 स्टूडेंट्स और बारहवीं की परीक्षा में 11 लाख, 86 हजार, 306 स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए। 10 वीं क्लास के लिए देशभर में 4453 सेंटर बनाए गए और देश के बाहर 78 सेंटर में ये परीक्षाएं कराई गईं। वहीं क्लास 12वीं के लिए देश में 4138 सेंटर और 71 विदेशी सेंटर्स में परीक्षाएं हुईं।
Created On :   28 March 2018 5:23 PM IST