लापरवाही बरतने पर CBSE अधिकारी केएस राणा सस्पेंड

CBSE official suspended who found lax in supervising exam centre
लापरवाही बरतने पर CBSE अधिकारी केएस राणा सस्पेंड
लापरवाही बरतने पर CBSE अधिकारी केएस राणा सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) पेपर लीक मामले में बोर्ड के एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। अधिकारी पर परीक्षा केंद्र में लापरवाही बरतने के आरोप लगे है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सेक्रटरी अनिल स्वरूप ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि सीबीएसई का 12वीं इकोनॉमिक्स और 10वीं मैथ्स का पेपर लीक हो गया था। जिसके बाद से दिल्ली पुलिस इसकी जांच कर रही है। इस मामले में शनिवार को दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था।

बवाना के स्कूल में लगी थी अधिकारी की ड्यूटी
अनिल स्वरूप ने ट्वीट करते हुए लिखा "मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस मामले में दोषियों पर तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसके बाद बोर्ड ने एग्जाम सेंटर (0859) पर लापरवाही बरतने के लिए अधिकारी केएस राणा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में बोर्ड ने फॉर्मल जांच भी बिठा दी है।" आउटर दिल्ली के बवाना में CBSE का 0859 एग्जाम सेंटर था। इसी एग्जाम सेंटर में के एस राणा ऑफिशियल इन्चार्ज थे। 

 



2 टीचर और 1 ट्यूटर गिरफ्तार
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने दो टीचर रोहित (26) और ऋषभ (29) के अलावा कोचिंग सेंटर के एक ट्यूटर तौकीर (26) को गिरफ्तार किया था। तीनों को 2 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। दोनों शिक्षकों ने इकोनॉमिक्स का पेपर शुरू होने से करीब 30 मिनट पहले 09.15 am पर पर्चे को खोल दिया। जबकि पेपर को 09:45 am पर खोला जाना था। इसके बाद उसकी तस्वीर तौकीर को भेज दी। तौकीर ने यह तस्वीर अपने स्टूडेंट्स के आगे वॉट्सऐप ग्रुप में भेज दी। इस तरह से इकोनॉमिक्स का पर्चा लीक हो गया। 

पेपर के बदले लिए थे 2000-2500 रुपए
सूत्र बताते है कि इन लीक पेपर के लिए छात्रों से 2000-2500 रुपए लिए गए थे। गिरफ्तार टीटर बवाना के मदर खज़ानी कॉन्वेंट स्कूल के है जिन्होंने 50 प्रतिशत पैसा रखा। बाकी का पैसा कोचिंग सेंटर संचालक को दिया गया। जांच अधिकारी बताते है कि उस शख्स की तलाश कर ली गई है जिसने CBSE चीफ अनिता करवाल को पेपर से एक दिन पहले ईमले के जरिए पेपर की कॉपी भेजी थी। जांच अधिकारियों के मुतबिक वो 10वीं कक्षा का ही छात्र है। उसने अपने पिता की ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर ये वॉट्सएप के जरिए उस तक पहुंचे पेपर को भेजा था।

 

Created On :   1 April 2018 9:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story