30 अप्रैल को 10 मैथ्स एग्जाम का लेटर फेक: CBSE
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10th मैथ्स एग्जाम की तारीख की घोषणा कर दी है। ये परीक्षा देश भर में 30 अप्रैल को होगी। विदेशों में ये परीक्षा दोबारा नहीं होगी। CBSE ने रविवार को परीक्षा की तारीख का ऐलान किया। ये जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे CBSE के एक लेटर में दी गई है। लेकिन असल में ये लेटर फेक है।
ये लिखा गया है लेटर में
CBSE के एक अधिकारी ने कहा, कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन (CBSE) के नाम से एक लेटर सर्कुलेट हो रहा है। लेटर में 30 मार्च 2018 की तारीख लिखी हुई है। इसमे बताया गया है कि बोर्ड ने इस पेपर लीक के पूरे मामले को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस बीच बोर्ड ने तय किया है कि 10वीं मैथ्स के परीक्षा देश भर में 30 अप्रैल को कराई जाएगी। परिक्षार्थियों को अपने पुराने एडमिट कार्ड लेकर उन्हीं एग्जाम सेंटर पर आना है जहां पहले परीक्षा दी थी। बोर्ड ने ऐसी किसी भी खबर को स्टूडेंट्स और पैरेन्ट्स को नजरअंदाज करने को कहा है। अधिकारी ने ये भी कहा कि बोर्ड के सभी ऑफिशियल कम्यूनिकेशन वेबसाइट www.cbse.nic.in के जरिए किए जाते है।
हिन्दी का फेक पेपर भी हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल
इससे पहले 12th हिन्दी के पेपर की एक कॉपी सोशिल मीडिया पर वायरल की गई थी। बोर्ड ने इस पर भी सफाई देते हुए कहा था कि हम यहां साफ कर दें कि यह असली नहीं है। जो पेपर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे हैं वे या तो फर्जी हैं या फिर बीते सालों के हैं। इसीलिए आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप इन फेक पेपर की खबरों को सर्कुलेट न करे। ताकि दूसरे छात्र गुमराह न हो।
10th मैथ्स पेपर लीक की अभी चल रही जांच
बता दें कि CBSE का 12वीं इकोनॉमिक्स और 10वीं मैथ्स का पेपर लीक हो गया था। जिसके बाद बोर्ड ने 25 अप्रैल को देशभर में इकोनॉमिक्स का पेपर कराए जाने का ऐलान किया है। वहीं जांच के चलते मैथ्स के पेपर की तारीख का ऐलान अब तक CBSE नहीं कर पाई हैं, क्योंकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि पेपर देश भर में कहा-कहा पर लीक हुआ है।
Created On :   2 April 2018 11:45 PM IST