सीजफायर उल्लंघन का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, दो PAK सैनिक ढेर
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पाकिस्तान की नापाक हरकतों का BSF ने करारा जवाब दिया है। बुधवार शाम कुपवाड़ा में पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर उल्लंघन के बाद जवाबी कार्रवाई में BSF ने दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। कश्मीर में बीएसएफ की आईजी सोनाली मिश्रा ने सेना-बीएसएफ की कार्रवाई की पुष्टि की है। बता दें कि पाकिस्तान लगातार LOC पर सीजफायर का उल्लंघन कर आतंकवादियों को घुसपैठ में मदद करता है।
PAK नहीं चाहता शांति
पाकिस्तानी फौज की गोलाबारी के बाद सेना की कार्रवाई के बारे में बताते हुए बीएसएफ की आईजी सोनाली मिश्रा ने कहा, ‘पाकिस्तान नहीं चाहता कि नियंत्रण रेखा और भारतीय इलाकों में शांति का माहौल बना रहे। इसी कारण उसकी सेना लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है। पाकिस्तान की ओर से बुधवार को सीजफायर उल्लंघन की एक घटना को अंजाम दिया गया था। हमारे विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पाक की नापाक हरकतों के जवाब में हुई बीएसएफ-सेना की संयुक्त कार्रवाई में दो पाकिस्तानी जवानों को मार गिराया गया।’
Pakistan doesn"t want India to have a peaceful atmosphere, this is why they do such violations. There was a ceasefire violation yesterday too. BSF Army gave a be-fitting reply according to our reliable sources there are 2 casualties on their side: Sonali Mishra, IG BSF. pic.twitter.com/kVNfjpp9xl
— ANI (@ANI) February 22, 2018
भारतीय सेना की चौकियों पर गोलीबारी
पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित भारतीय चौकियों पर बुधवार को गोलीबारी की, जिसका सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं भारी गोलीबारी के बाद कई घरों को नुकसान पहुंचा है। उधर बांदीपोरा में भी सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान के घायल होने की खबर है।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि बारामुला जिले में उड़ी सेक्टर के हाजीपीर इलाके में पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिक नियंत्रण रेखा के पार से दिखायी जा रही इस आक्रमकता का प्रभावी तरीके से और बराबरी से जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी पाकिस्तान उड़ी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। इस दौरान भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का बंकर पूरी तरह से तबाह हो गया। हालांकि सेना की तरफ से इसकी आधिकरिक पुष्टि नहीं की गई। पाक की फायरिंग में सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले तीन ग्रामीण घायल हो गए थे।
Created On :   22 Feb 2018 5:33 PM IST