शॉर्ट सर्किट से सिडकुल में जलकर खाक हुई यूनिटी फेबटेक्स फैक्ट्री
डिजिटल डेस्क, हरिद्वार। हरिद्वार स्थित औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में एक फैक्ट्री में शनिवार देर शाम भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्टरी में भगदड़ मच गई। यह आग यूनिटी फेबटेक्स नाम की कंपनी में लगी जो महिंद्रा गाड़ियों के सीट और मैट बनाती है। फैक्ट्री में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिस वक्त फैक्टरी में आग लगी उस वक्त वहां कर्मचारी काम कर रहे थे। करीब आधा दर्जन दमकल की गड़ियों ने आग पर करीब 2 घंटे में काबू पाया। अग्निकांड में गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
पूरी फैक्ट्री जलकर हुई खाक
जानकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, मगर आग तब तक विकराल रूप ले चुकी थी। आस-पास की फैक्ट्रियों में कहीं आग न लग जाए। इस आशंका के चलते अलग-अलग दमकल केंद्रों से तीन और गड़ियां मंगाई गई। आग लगने के बाद से कर्मचारी और प्रबंधन भाग खड़े हुए थे। इसलिए फायर कर्मचारियों को वहां पानी के लिए भी परेशान होना पड़ा। आग लगने के कारण पूरी फैक्टरी जलकर खाक हो गई है।
कड़ी मशक्कत के बात पाया गया काबू
सिडकुल मैन्युफेक्चर्स एसोसिएसन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मचारियों दो घंटे की कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रशासन ने आग लगने की घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि इस आग में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, मगर इस अग्निकांड में पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई। इससे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। इतना ही नहीं पड़ोस की रॉकमैन फैक्ट्री में भी कर्मचारी बाहर निकल आए। एसओ सिडकुल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आग में गोदाम जलने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
Created On :   28 Jan 2018 8:11 AM IST