केंद्र सरकार का कंपनियों को निर्देश, प्रतिमाह 4 /- बढ़ाएं LPG सिलेंडर के दाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सभी ऑयल कंपनियों को LPG सिलिंडर के दाम बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने कंपनियों से कहा कि वो कुकिंग गैस के दाम हर महीने 4 रुपए बढ़ाएं। कंपनियां ऐसा तब तक करें जब तक गैस सिलिंडर पर सब्सिडी खत्म न हो जाए। फिलहाल सरकार 14.2 किलोग्राम के सिलिंडर पर करीब 87 रुपए की सब्सिडी दे रही है।
सब्सिडी के बोझ को कम करना है मकसद
कुकिंग गैस के लिए सरकार ने "गिव इट अप कैम्पेन" चलाते हुए तेल कंपनियों को पहले ही 2 रुपए हर माह कीमतों में इजाफा करने की मंजूरी दे दी थी। अब कुकिंग गैस की सब्सिडी के बोझ को कम करने की रफ्तार दो गुनी कर दी है।
केन्द्र सरकार की तेल कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम ने गैस सिलेंडर की कीमत में 4 रुपए का इजाफा करना शुरू भी कर दिया है। गौरतलब है कि सरकार की कोशिश मार्च 2018 तक रसोई गैस पर सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म करने की है।
सरकारी सब्सिडी जीरो होने तक जारी रहेगी की बढ़ोतरी
ऑयल मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने संसद में कहा सरकार ने 30 मई 2017 को दिए आदेश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को अधिकार देते हुए कहा था कि वो सब्सिडाइज्ड कुकिंग गैस का दाम पहली जून 2017 से हर महीने 4 रुपए प्रति सिलिंडर बढ़ाए और वो ऐसा तब तक करें, जब तक कि सरकारी सब्सिडी जीरो नहीं हो जाती यानी मार्च 2018 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, ऐसा करती रहें।
दूसरे सब्सिडाइज्ड सिलिंडर जैसे 5 किलो की कीमत भी इसी अनुपात में बढ़ाई जाएगी। 1 जुलाई देश में सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलिंडर ग्राहकों की संख्या 18.12 करोड़ थी। जिसमें से 2.5 करोड़ ग्राहक गरीब महिलाएं थीं। जिन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पिछले एक साल में कनेक्शन मिला है। वहीं बिना सब्सिडी वाले ग्राहकों की संख्या 2.66 करोड़ है।
Created On :   1 Aug 2017 2:38 PM IST