केंद्रीय एजेंसियों को मेरे बेटों से प्यार है : डीकेएस की मां

Central agencies love my sons: DKSs mother
केंद्रीय एजेंसियों को मेरे बेटों से प्यार है : डीकेएस की मां
केंद्रीय एजेंसियों को मेरे बेटों से प्यार है : डीकेएस की मां
हाईलाइट
  • केंद्रीय एजेंसियों को मेरे बेटों से प्यार है : डीकेएस की मां

बेंगलुरु, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। कर्नाटक कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार और उनके भाई के कई ठिकानों पर सीबीआई द्वारा छापेमारी करने के बाद डीकेएस (डी.के. शिवकुमार) की मां गौराम्मा ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को उनके बेटों से बहुत प्यार है। इसके साथ ही उन्होंने जांच एजेंसियों को अपने प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कर्नाटक, दिल्ली और मुंबई में सुबह 6 बजे 14 स्थानों पर छापेमारी की।

बेंगलुरु के बाहरी इलाके कनकपुरा में पत्रकारों से बात करते हुए गौराम्मा ने कहा, वे कई बार उसके लिए छापेमारी कर चुके हैं। यह बस एक और छापा है। इसके बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है। वह पहले कई मौकों पर केंद्रीय एजेंसियों के सामने पेश हो चुका है। इसलिए, अब हमारे लिए चिंता की बात नहीं है।

उन्होंने आगे कहा, एक मां के रूप में मैं सिर्फ एक अनुरोध करना चाहूंगी कि मेरे बेटों को समय पर खाना खाने दें और उन्हें अपनी दवा लेने की अनुमति दें।

उन्होंने आगे कहा, यह सर्वशक्तिमान द्वारा एक और परीक्षा है, जो हमारा सख्त इम्तिहान ले रहे हैं। हम इस आरोप से पाक साफ निकलेंगे।

एमएनएस/एसजीके

Created On :   5 Oct 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story