आ रहा है 100 रुपए का नया नोट, जानिए क्या होगी खासियत

Central Government is planning to bring new notes of Rs. 100
आ रहा है 100 रुपए का नया नोट, जानिए क्या होगी खासियत
आ रहा है 100 रुपए का नया नोट, जानिए क्या होगी खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपके जेब में 2000, 500, 200 और 50 के नए नोटों के साथ 100 रुपए का नया नोट जल्द ही नजर आने वाला है, वो भी नए अंदाज में। इसकी तैयारी भी केंद्र सरकार ने कर ली है। जी हां, सरकार 100 रुपए का नया नोट लाने का प्लान कर रही है। जो कि अगले साल लोगों तक पहुंच जाएगा।

अप्रैल 2018 में होगी छपाई

सूत्रों की मानें तो भारतीय रिजर्व बैंक अप्रैल 2018 में इन नए नोटों की छपाई शुरू कर सकता है। इस समय तक 200 रुपए के नए नोटों की छपाई का काम पूरा होने का अनुमान है। 

क्या है खासियत

100 रुपए का नया नोट 2000, 500, 200 और 50 रुपये के नए नोटों की डिजाइन वाला ही होगा। इसकी साइज फिलहाल मार्केट में चल रहे 100 रुपए के नोट के साइज के बराबर ही होगा। वहीं इस नए नोट के कलर और इसकी अन्य खूबियों का खुलासा नही किया गया है। बता दें कि 100 रुपए के नए नोट आने के बाद पुराने नोट एकदम से बंद नहीं किए जाएंगे। इसके लिए सरकार कोई नया अल्टीमेटम लाएगी।

2016 में हुई थी नोटबंदी

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 8 नवंबर 2016 की रात पूरे देश में नोटबंदी लागू कर दी थी। इससे भ्रष्टाचारियों और कालाधन रखने वालें जहां एक ओर सदमें में आ गए तो वहीं दूसरी ओर देश की जनता को भी इससे काफी परेशान होना पड़ा। यह नोटबंदी पुराने नोटों को बंद करने के लिए लाई गई थी। इसमें 1000 और 500 रुपए के पुराने नोटों को बंद कर दिया गया था। जिसकी जगह पर नए नोट लाए गए हैं।

 

Created On :   3 Oct 2017 7:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story