केंद्र सरकार दिल्ली में हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगी : गृह राज्यमंत्री

Central government will not tolerate violence in Delhi: Minister of State for Home
केंद्र सरकार दिल्ली में हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगी : गृह राज्यमंत्री
केंद्र सरकार दिल्ली में हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगी : गृह राज्यमंत्री
हाईलाइट
  • केंद्र सरकार दिल्ली में हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगी : गृह राज्यमंत्री

नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के कुछ इलाकों में सोमवार को सीएए समर्थक और विरोधी गुटों में हुए हिंसक टकराव में कांस्टेबल और एक सिविलियन की मौत के बाद गृह मंत्रालय में देर शाम सचिव स्तर की बैठक हुई, जिसमें दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा हुई। गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगी।

रेड्डी ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को दिल्ली के सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ खुफिया टीमों को अलर्ट मोड में रखने का सख्त निर्देश दिया है।

उन्होंने राजधानी में हो रही हिंसक घटनाओं पर मीडिया से बातचीत में कहा कि जानबूझकर लोगों को उकसाने की कोशिश हो रही है। लोकतांत्रिक तरीके से लोगों को अपनी भावनाओं को जाहिर करना चाहिए। विरोध के नाम पर पत्थरबाजी, आगजनी और पुलिसवाले की हत्या करना लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है। सरकार उसको बर्दाश्त नहीं करेगी। गृहमंत्रालय हालात पर नजर रखे हुए है। ट्रंप के दौरे के समय देश की छवि खराब करने की साजिश रची जा रही।

Created On :   24 Feb 2020 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story