शौचालय के लिए भूख हड़ताल करने वाली छात्रा का केन्द्रीय मंत्री ने किया सम्मानित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले की एक 14 वर्षीय छात्रा को शौचालय निर्माण की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू करने के लिए सम्मानित किया है। बता दें दसवीं कक्षा की छात्रा निशा कुमारी की भूख हड़ताल का असर इतना हुआ कि उस इलाके में आज 550 शौचालयों का निर्माण प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने निशा कुमारी को स्वच्छ भारत मिशन का ‘बाल आदर्श’ बताते हुए सम्मानित किया। निशा से प्रेरणा लेते हुए उसके साथ पढ़ने वाले 35 अन्य छात्रों ने भी अपने घरों में शौचालय निर्माण की मांग की। जिसके बाद एक हफ्ते के भीतर ही परिवार वालों और प्रशासन को इन बच्चों की मांग के आगे झुकना पड़ गया।
हड़ताल के बाद 558 शौचालयों का निर्माण हुआ शुरू
निशा कुमारी को अपने स्कूल में बातचीत के दौरान शौचालयों के इस्तेमाल के फायदों और खुले में शौच से मुक्त इलाकों के बारे में पता चला। जिसके बाद वह अपने घर में शौचालय निर्माण की खातिर परिवार और प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए 14 मार्च को भूख हड़ताल पर बैठ गई थी। निशा कुमारी की इस मांग से प्रभावित होकर उके विद्यालय के अन्य 35 छात्रों ने अपने घर में शौचालय निर्माण की मांग की थी। बता दें निशा के भूख हड़ताल पर बैठने के हफ्ते भर के भीतर ही 558 शौचालयों के निर्माण का कार्य शुरू हो गया। जिसके बाद शौचालयों की मांग उठाने वाले 35 स्कूली बच्चों के घरों में भी शौचालय निर्माण कार्य शुरू हो गया।
हड़ताल के दौरान दो दिनों तक रही थी भूखी
निशा ने बातचीत के दौरान बताया कि उसने अपने विद्यालय में 13 मार्च को स्वच्छ भारत मिशन विषय पर एक कार्यक्रम देखा था। जिसे देखकर उसे अच्छा लगा लेकिन उसे इस बात का दुःख भी हुआ कि उसके घर में शौचालय नहीं है। निशा ने आगे बोलते हुए कहा, "कार्यक्रम देखने के अगले ही दिन मैंने घर में शौचालय बनवाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान मैंने दो दिनों तक खाना नहीं खाया जिसके बाद मेरे घर में शौचालय का निर्माण शुरू हो गया।’ बता दें सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत निशा के घर पर शौचालय के निर्माण की मंजूरी दी। निशा को स्वच्छ भारत मिशन का ‘बाल आदर्श’ बताते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने स्मृति चिन्ह और किताबों का एक बैग देकर सम्मानित किया।
Created On :   25 March 2018 11:39 PM IST