मॉब लिंचिंग से निपटने के लिए बनेगी हाई लेवल कमिटी, चार सप्ताह में केन्द्र को देगी सुझाव

Centre to set up a high level committee to counter Mob Lynching
मॉब लिंचिंग से निपटने के लिए बनेगी हाई लेवल कमिटी, चार सप्ताह में केन्द्र को देगी सुझाव
मॉब लिंचिंग से निपटने के लिए बनेगी हाई लेवल कमिटी, चार सप्ताह में केन्द्र को देगी सुझाव
हाईलाइट
  • कमिटी चार सप्ताह के अंदर मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर अपने सुझाव केन्द्र को सौंपेगी।
  • केंद्रीय गृह सचिव के नेतृत्व में गठित की जाएगी कमिटी।
  • मॉब लिंचिंग के मामलों से निपटने के लिए बनेगी हाई लेवल कमिटी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गौरक्षा के नाम पर अलवर में हुई मॉब लिंचिंग के बाद केन्द्र सरकार एक्शन में नजर आ रही है। देशभर में एक के बाद एक सामने आ रही ऐसी मॉब लिंचिंग की घटनाओं से निपटने के लिए केन्द्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार अब इन घटनाओं की रोकथाम के लिए एक हाई लेवल कमिटी गठित करने जा रही है। केंद्रीय गृह सचिव के नेतृत्व में यह कमिटी गठित की जाएगी। यह कमिटी चार सप्ताह के अंदर मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर अपनी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को सौंपेगी।

 


इस कमिटी के सुझावों को अमल में लाने के लिए सरकार गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंत्रियों का एक समुह भी गठित करेगी। यह समुह कमिटी के सुझावों पर विचार कर पीएम को रिपोर्ट सौंपेगा।

गौरतलब है कि पिछले दो सालों में देशभर के कई हिस्सों से मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आई हैं। कुछ गौरक्षा के नाम पर तो कुछ बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते हुईं। केन्द्र सरकार मॉब लिंचिंग की इन घटनाओं के चलते बैकफूट पर आ गई है। विपक्षी दल सड़क से लेकर संसद तक इन घटनाओं को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

मॉब लिंचिग के ताजा मामले में शनिवार को गौ तस्करी के शक में अलवर में हुई 28 वर्षीय रकबर खान की मौत ने इस विरोध को और हवा दी। रामगढ़ थाना क्षेत्र के लालवंडी गांव में गो तस्करी के आरोप में कुछ कथित गोरक्षकों ने रकबर खान को पीट-पीटकर मार डाला था। इसके बाद पुलिस ने रकबर को अस्पताल पहुंचाने की जगह बरामद गायों को पहले गौशाला पहुंचाने को तरजीह दी। यही नहीं, पुलिस ने खुद भी रकबर की पिटाई की। इसकी वजह से रकबर को अस्पताल पहुंचाने में तीन घंटे की देरी हुई और उसकी मौत हो गई थी।

 

Created On :   23 July 2018 6:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story