- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Chargesheet filed against former CMD of Corporation Bank, 2 officers in fraud case
सीबीआई: धोखाधड़ी मामले में कॉर्पोरेशन बैंक के पूर्व सीएमडी, 2 अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

हाईलाइट
- चार्जशीट मुंबई की एक कोर्ट में दाखिल की गई
नई दिल्ली, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)। सीबीआई ने शुक्रवार को कहा कि उसने बैंक धोखाधड़ी के मामले में कॉर्पोरेशन बैंक के एक पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) और दो अन्य के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। चार्जशीट मुंबई की एक कोर्ट में दाखिल की गई।
इस मामले में रामनाथ प्रदीप, कॉर्पोरेशन बैंक के पूर्व सीएमडी, एस. एन. मूर्ति शंकर, पूर्व मुख्य प्रबंधक और बैंक के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक एपी शिव कुमार के खिलाफ आरोपपत्र 2017 में दर्ज किया गया था।
अधिकारियों के मुताबिक, कॉर्पोरेशन बैंक ने अपने अधिकारियों और मुंबई की एक निजी फर्म के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
1994 में निगमित निजी फर्म एल्युमिनियम फॉयल कंटेनरों के निर्माण में लगी हुई है। आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर ई-कॉर्पोरेशन बैंक (अब यूबीआई) से 60 करोड़ रुपये का ऋण लिया। जिस फर्म ने कारोबार करने के लिए कर्ज लिया था, उसने कथित तौर पर फंड को डायवर्ट कर दिया।
फंड को डायवर्ट करने के बाद, फर्म ने इसे रियल एस्टेट में निवेश किया। इस प्रकार उन्होंने ऋण के नाम पर बैंक को भारी नुकसान पहुंचाया।
बैंक द्वारा दायर की गई शिकायत में उसके उच्च पद के अधिकारियों की संलिप्तता का उल्लेख किया गया है। बैंक अधिकारियों ने लीड बैंक के पास आहरण शक्ति की पुष्टि किए बिना 59 करोड़ रुपये के वितरण की अनुमति दी।
अधिकारियों के अनुसार, यह भी आरोप है कि कॉर्पोरेशन बैंक के अधिकारियों ने कॉर्पोरेशन बैंक को कंसोर्टियम में शामिल करने वाले लीड बैंक से एनओसी मांगने के लिए उक्त निजी कंपनी की समयसीमा बार-बार बढ़ायी। बाद में उन्होंने कन्सोर्टियम के लीड बैंक से एनओसी मांगने की शर्त हटा दी।
यह भी आरोप लगाया गया है कि बैंक के पूर्व सीएमडी ने कंसोर्टियम के मौजूदा तीन बैंकों द्वारा बढ़ी हुई सीमा को साझा करने से इनकार करने का बहाना बनाकर उक्त निजी कंपनी को कथित तौर पर 60 करोड़ रुपये की कार्यशील पूंजी सीमा मंजूर की थी।
अधिकारियों के अनुसार, यह आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने तीन बैंकों से सीमा बढ़ाने में अपना हिस्सा लेने से इनकार करने के कारणों की पुष्टि सुनिश्चित नहीं की और वित्तीय क्लोजर और टाई-अप स्थिति की वास्तविक स्थिति का पता लगाए बिना उनके हिस्से को मंजूरी दे दी।
सीबीआई ने आरोप लगाया कि उक्त ऋण सीमा की मंजूरी बैंक की ऋण नीति का उल्लंघन है।
आरोपी बैंक अधिकारियों ने लीड बैंक से एनओसी प्राप्त करने की शर्त भी माफ कर दी, जिससे बैंक को वित्तीय नुकसान हुआ।
अधिकारियों के अनुसार, निजी फर्म के स्वीकृति प्रस्ताव के मूल्यांकन में जुड़े आरोपी पूरी तरह से जानते हैं कि ऋण का आवेदक न तो निदेशक था और न ही उधारकर्ता कंपनी का अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता था।
सूत्रों ने कहा कि वे निजी फर्म के संबंध में स्वीकृति शर्तों में संशोधन के लिए मैमोरेंडम तैयार करने में शामिल थे।
यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने संशोधित मंजूरी शर्तों का पालन नहीं किया और कथित तौर पर अग्रणी बैंक को मंजूरी के बारे में सूचित किए बिना ऋण का वितरण किया।
दिसंबर 2020 में, सीबीआई ने मामले में अपनी पहली चार्जशीट दायर की थी।
एकेके/एएनएम
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
बिहार: दहेज मामले में महिला और दो बच्चों की जहर देकर हत्या की गई
जम्मू-कश्मीर : घरेलू सहायक एजेंसी की ओर से भेजा गया था श्रीनगर में बुजुर्ग महिला की हत्या का आरोपी
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का चांटा वायरल : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने मंच पर पहलवान को मारा चांटा
महाकाल मंदिर का नया प्रोजेक्ट प्लान तैयार: आने वाले समय में ऐसा होगा महाकाल मंदिर का नजारा