चे-ग्वेरा की बेटी ने केरल के मुख्यमंत्री से की मुलाकात
By - Bhaskar Hindi |29 July 2019 9:30 AM IST
चे-ग्वेरा की बेटी ने केरल के मुख्यमंत्री से की मुलाकात
हाईलाइट
- एलिडा दिल्ली पहले ही पहुंच चुकी थीं
- जहां से रविवार रात वे यहां पहुंचीं
- क्यूबा के दिग्गज क्रांतिकारी नेता चे-ग्वेरा की बेटी एलिडा ग्वेरा ने सोमवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से यहां उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की
एलिडा दिल्ली पहले ही पहुंच चुकी थीं, जहां से रविवार रात वे यहां पहुंचीं।
एलिडा के पिता केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) कार्यकर्ताओं, खासकर इसके युवा और छात्र संगठनों के आराध्य हैं।
सोमवार को वह माकपा के राज्यमंत्री के साथ बैठक करने के साथ ही पार्टी के प्रादेशिक मुख्यालय का दौरा भी करेंगी।
वे यहां मुख्य अतिथि के तौर पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी और इस दौरान वे एक अगस्त को माकपा के गढ़ कन्नूर में भी एक कार्यक्रम में भाग लेंगी।
अगले दिन वे कोच्चि में रहेंगी।
--आईएएनएस
Created On :   29 July 2019 3:00 PM IST
Next Story