PM मोदी की तारीफ करना चेतन भगत को पड़ा महंगा, हुए ट्रोल 

chetan bhagat troll on twitter after appreciate pm modi
PM मोदी की तारीफ करना चेतन भगत को पड़ा महंगा, हुए ट्रोल 
PM मोदी की तारीफ करना चेतन भगत को पड़ा महंगा, हुए ट्रोल 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेखक चेतन भगत को पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करना महंगा पड़ गया। जब चेतन ने मोदी के बारे में ट्वीट किया तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। चेतन ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं नहीं जानता कि मैं शिटहोल (बकवास) देश से आता हूं या नहीं लेकिन मैं इतना जानता हूं कि कम से कम मेरे देश का नेता बकवास बात तो नहीं करता है।’ इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने भगत को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने भगत से कहा है कि वह पीएम मोदी का एक ऐसा भाषण बता दें जिसमें उन्होंने झूठ नहीं बोला हो। तो वहीं कुछ का कहना था कि देश का नेता बकवास बात करता है, रैलियों के दौरान सबसे ज्यादा करता है। वहीं कुछ लोगों ने चेतन की बातों को मजाक बताया। कुछ ने पीएम मोदी के पुराने भाषणों की तस्वीरें पोस्ट की।

बता दें कि इससे पहले भी चेतन भगत पीएम मोदी का खुले तौर पर समर्थन कर चुके हैं। चेतन ने पीएम मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर किए हमले का समर्थन किया था। दरअसल पीएम मोदी ने यूपीए सरकार के दौरान हुए घोटाले का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि, ‘इतने घोटाले होने के बाद भी मनमोहन सिंह के ऊपर एक भी काला दाग नहीं है। केवल डॉक्टर साहब ही जानते हैं कि बारिश में बरसाती पहनकर कैसे नहाया जाता है।’ उनके इस बयान पर चेतन भगत ने ट्वीट कर कहा था, ‘किसी व्यक्ति का मृदु भाषी होना उसे उच्च नहीं बनाता। सच तो यह है कि देश के सबसे बड़े घोटालों के दौरान मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे।’

 

Created On :   13 Jan 2018 6:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story