बतौर सीएम 5000 दिन पूरे करने वाले पहले बीजेपी नेता बने रमन सिंह, देश में आठवें

chhattisgarh cm raman singh completed 5000 days of his government
बतौर सीएम 5000 दिन पूरे करने वाले पहले बीजेपी नेता बने रमन सिंह, देश में आठवें
बतौर सीएम 5000 दिन पूरे करने वाले पहले बीजेपी नेता बने रमन सिंह, देश में आठवें

डिजिटल डेस्क,रायपुर। छत्तीसगढ़ में डॉ रमन सिंह की सरकार के 5 हजार दिन पूरे हो गए हैं। जिसकी खुशी में बीजेपी सरकार ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया है। 7 दिसंबर 2003 में बीजेपी की जीत के बाद रमन सिंह ने राज्य की बागडोर संभाली थी। जिसके बाद आज 14 अगस्त 2017 को सरकार के 5 हजार दिन पूरे हो गए हैं। इसके साथ ही रमन सिंह उन टॉप-8 मुख्यमंत्रियों में शामिल हो गये हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। देश के आजाद होने के बाद से अब तक 442 मुख्यमंत्री विभिन्न प्रदेशों में हुए हैं। उनका यह कीर्तिमान इस मायने में खास हैं क्योंकि वे भाजपा के पहले मुख्यमंत्री होंगे, जिन्हें इतने समय तक सीएम रहने का मौका मिला।

कई मायनों में खास है ये रिकॉर्ड

रमन सिंह से से ज्यादा सबसे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले केवल 7 ही नेता हैं। इनमें ज्योति बसु, गेगांग अपांग, शीला दीक्षित, माणिक सरकार, नवीन पटनायक, पोकरम इबोबी व तरुण गोगोई शामिल हैं। ज्योति बसु सबसे ज्यादा 23 साल (8538 दिन) तक मुख्यमंत्री रहे। मौजूदा मुख्यमंत्रियों में सिर्फ उड़ीसा के नवीन पटनायक ही रमन सिंह से आगे हैं। रमन सिंह नरेंद्र मोदी से भी आगे निकल चुके हैं।
 
5 हजार से ज्यादा लोगों ने लिया मैराथन में हिस्सा 

इस खास मौके पर आयोजित मैराथन दौड़ में 5 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है। दौड़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा सरकार के कई अफसरों और खास लोगों ने भी हिस्सा लिया है। 

गौरतलब है कि सीएम रमन सिंह मैराथन दौड़ में शामिल होने के लिए अपने आवास से पैदल ही आए। वहीं रमन सिंह के लिए मरीन ड्राइव के नाम से मशहूर हो चुका तेलीबांधा तालाब को बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया है। रमन सिंह ने इस अवसर पर सबसे मुलाकात की साथ ही शुभकामनाएं भी लीं। 

Created On :   14 Aug 2017 1:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story