SC ने प्रशांत भूषण को लगाई फटकार, निगेटिव सोच बदलने की सलाह
- CJI ने भूषण को सलाह दी कि कभी किसी मामले को पॉजिटिव पॉइंट ऑफ व्यू से भी देखें।
- चीफ जस्टिस रंजन गोगई ने भूषण से कहा कि चीजों को हमेशा नाकारात्मक नजरिए से नहीं देखनी चाहिए।
- सुप्रीम कोर्ट ने देश के सीनीयर एडवोकेट प्रशांत भूषण को जमकर फटकार लगाई है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने देश के सीनीयर एडवोकेट प्रशांत भूषण को जमकर फटकार लगाई है। एडवोकेट प्रशांत ने लोकपाल पर चल रही सुनवाई के दौरान सर्च कमेटी पर सवाल खड़े किए थे। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगई ने कहा कि चीजों को हमेशा नाकारात्मक नजरिए से नहीं देखनी चाहिए। CJI ने भूषण को सलाह दी कि कभी किसी मामले को पॉजिटिव पॉइंट ऑफ व्यू से भी देखें। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र सरकार की सर्च कमेटी को जल्द से जल्द लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश दिया है।
Chief Justice Ranjan Gogoi to advocate Prashant Bhushan, who raised doubts on the working of Search Committee: “Don"t look at things from a negative point of view. Look at things positively and world would be a better place. We are trying to make the world a better place,” https://t.co/QLljgZz6m7
— ANI (@ANI) January 17, 2019
कोर्ट ने भूषण से कहा कि "तथ्यों को हमेशा ही नेगेटिव तरीके से नहीं देखना चाहिए। जिन्दगी और यह दुनिया आपको उस वक्त अच्छी लगेगी, जब आप चीजों को पॉजिटिव नजरिए से देंखेंगे। हम यहां इस पोजिशन पर दुनिया को पॉजिटिव करने के लिए ही बैठे हैं।" सुप्रीम कोर्ट 7 मार्च को लोकपाल की नियुक्ति की याचिका पर सुनवाई करेगा।
Supreme Court will hear the plea for the appointment of Lokpal on March 7. https://t.co/QLljgZQHKH
— ANI (@ANI) January 17, 2019
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की वर्किंग सर्च कमेटी से अनुरोध किया है कि वह लोकपाल और उसके सदस्यों के नामों को शॉर्टलिस्ट करने का काम फरवरी के अंत तक पूरा कर लें। कोर्ट ने इसके लिए सेलेक्शन कमेटी के पास सदस्यों के पैनेल के नाम भी भेजने को कहा है। इसके अलावा कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह कमेटी को आवश्यक बुनियादी ढांचा प्रदान करें ताकि अच्छे से काम हो सके।
Supreme Court requests Search Committee to complete the task of shortlisting names for Lokpal its members, by February end and submit a panel of names for consideration of Selection Committee. It also asks Centre to provide the necessary infrastructure for the Search Committee.
— ANI (@ANI) January 17, 2019
Created On :   17 Jan 2019 5:59 PM IST