दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए केजरीवाल आज से शुरू करेंगे आंदोलन

chief minister Arvind Kejriwal to launch drive for statedhood
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए केजरीवाल आज से शुरू करेंगे आंदोलन
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए केजरीवाल आज से शुरू करेंगे आंदोलन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी  के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए है। केजरीवाल आज इंदिरा गांधी स्टेडियम से अपने अगले आंदोलन के साथ चुनावी शंखनाद करेंगे। केजरीवाल पिछले लंबे समय से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाए जाने की मांग कर रहे है। इसके लिए आज से इंडिरा गांधी स्टेडियम में धरने पर बैठेंगे। केजरीवाल के इस धरने को चुनावी रूप में देखा जा रहा है। केजरीवाल की आप पार्टी दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर पूर्ण राज्य के मसले पर चुनाव लडेगी। जिसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। 

 

Image result for केजरीवाल की रैली

 

 

 

दिल्ली की जनता तक इस मुद्दे को गंभीरता से पहुंचाने के लिए केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को एक खुला पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की अपनी मांग का जिक्र किया है और दिल्लीवासियों से अपने बच्चों के भविष्य की खातिर लड़ने की अपील की है। केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि "दिल्लीवासियों आपको बीजेपी और कांग्रेस ने छला है आप पार्टी की ओर से अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाले गए पत्र में केजरीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि दोनों ही पार्टियों ने अपने चुनावी घोषणा पत्र वादा तो किया, लेकिन दिल्ली की जनता को कुछ नहीं दिया है। बीस साल बीत चुके हैं, लेकिन कोई भी पार्टी इतने लंबे समय में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिला सकी। 

 


Related image

 

Created On :   1 July 2018 12:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story