कानपुर शहीदों के परिजनों को मुख्यमंत्री देंगे एक-एक करोड़ रुपये

Chief Minister will give one crore rupees to the families of Kanpur martyrs
कानपुर शहीदों के परिजनों को मुख्यमंत्री देंगे एक-एक करोड़ रुपये
कानपुर शहीदों के परिजनों को मुख्यमंत्री देंगे एक-एक करोड़ रुपये
हाईलाइट
  • कानपुर शहीदों के परिजनों को मुख्यमंत्री देंगे एक-एक करोड़ रुपये

कानपुर, 3 जुलाई (आईएएनएस)। कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के गांव में फायरिंग के दौरान शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीरों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पुलिस लाइन पहुंचकर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सभी आठ पुलिस जवान के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शहीद सभी आठ पुलिस जवान के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही शहीदों के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में नौकरी दी जाएगी और आश्रित को असाधारण पेंशन का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।

पत्रकारवार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिनभर की ड्यूटी के बाद अपराधियों और माफिया के खिलाफ जारी पुलिस के अभियान के तहत ही पुलिस टीम छापा मारने गई थी। जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें कानून के दायरे में कठोर से कठोर सजा दी जाएगी। किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा, घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं, जो छापेमारी कर रही है। पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए हैं और हमारे जवानों से छीने गए असहलों में से कुछ बरामद हो गए हैं।

इससे पहले, योगी ने कानपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे घायल पुलिसकर्मियों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को उनकी बहादुरी पर सराहा तथा हौसला भी बढ़ाया। उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी थे।

मुख्यमंत्री को सुबह जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला, उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों को सख्त निर्देश देकर तुरंत कार्रवाई करने को कहा। आनन-फानन में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

Created On :   3 July 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story