मुख्यमंत्री योगी ने देवन्द्र फडणवीस और अजीत पवार को दी बधाई
लखनऊ, 23 नवम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सरकार बनाने पर बधाई दी।
मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को ट्वीट करके लिखा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवन्द्र फडणवीस एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार जी को शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि यह सरकार जनकल्याण के प्रति समर्पित होकर प्रतिबद्घता के साथ कार्य करेगी तथा उन्नति और समृद्घि के नए आयाम स्थापित करेगी।
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में लंबे से समय से चले आ रहे गतिरोध के बाद आखिरकार नई सरकार का गठन हो गया है। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही कवायद के बीच बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में इस बैठक को लेकर खूब चर्चा थी। हालांकि आज अजित पवार के उपमुख्यमंत्री के शपथ के बाद शरद पावर ने उनसे अपना पड़ला झाड़ लिया है।
Created On :   23 Nov 2019 12:30 PM IST