अंग्रेजी के मोह में पिता को 'डैड' कहना अजीब विकृति : सीएम शिवराज

Children call their father Dad, This is a strange distortion: CM Shivraj
अंग्रेजी के मोह में पिता को 'डैड' कहना अजीब विकृति : सीएम शिवराज
अंग्रेजी के मोह में पिता को 'डैड' कहना अजीब विकृति : सीएम शिवराज

डिजिटल डेस्क, इंदौर। अपने हालिया कुछ बयानों के चलते लगातार कंट्रोवर्सी बटोर रहे मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस बार घरों में बोली जा रही अंग्रेजी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि आजकल बच्चे अपने पिता को "डैड" कहते हैं, जो कि समझ से परे है, यह एक अजीब विकृति है। सीएम ने कहा, "माता-पिता की जगह मम्मी-पापा का चलन कुछ ज्यादा हो गया है। अंग्रेजी के मोह में बच्चे कई बार पिता को डैड भी कह देते हैं। यह एक अजीब-सी विकृति हमारी सोच में आ गयी है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। हमारे लिये माता-पिता पूजनीय हैं।"

सीएम शिवराज ने यह बात इंदौर में कही। वे यहां एक साथ राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ गाने के कार्यक्रम में हजारों स्कूली बच्चों को संबोधित कर रहे थे। वंदे मातरम के सामूहिक गान के कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय संगठन सांस्कृतिक एवं नैतिक प्रशिक्षण संस्थान ने किया था। बच्चों द्वारा बोले जा रहे इस शब्द पर सीएम शिवराज ने अपने बचपन का किस्सा सुनाते हुए कहा, "मेरे एक मित्र के पिताजी का स्वर्गवास हो गया था। मित्र अंग्रेजी प्रेमी थे। मित्र ने मुझसे कहा कि उनके पिता डेड हो गए।"

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शिवराज फिल्म पद्मावती पर कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले और अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना जीवन अर्पित करने वाले महानपुरुषों और वीरांगनाओं का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए। इस दौरान हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्वालियर में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित किए जाने पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, "इस मामले में कार्रवाई हो गई है। हिन्दू महासभा के कार्यालय से नाथूराम गोडसे की मूर्ति को प्रशासन हटा चुका है। बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से बेहतर बताने पर शिवराज सिंह चौहान सुर्खियों में आए थे।  

Created On :   24 Nov 2017 11:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story