रतजगा, गर्मी, बारिश और मोदी का योग, बच्चे बेहोश

children fell sick during the yoga due to heavy rain
रतजगा, गर्मी, बारिश और मोदी का योग, बच्चे बेहोश
रतजगा, गर्मी, बारिश और मोदी का योग, बच्चे बेहोश

टीम डिजिटल,लखनऊ. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 50 हज़ार लोगो के साथ लखनऊ में योग किया. अब खबर आ रही है कि इस समारोह में शामिल 22 बच्चों की तबीयत ख़राब हो गयी है. दरअसल जिस वक्त योग का समारोह चल रहा था तब हल्की बूंदा-बांदी भी हो रही थी..

कार्यक्रम से वापस आने के बाद बच्चों को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स के मुताबिक, सुबह-सुबह बारिश में भीग जाने के चलते बच्चों की तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें अस्पताल लाया गया. बच्चों को सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत थी, जिसका उपचार कर बच्चों को घर भेज दिया गया है. जानकारी के मुताब‌िक बुधवार को योग करने के ल‌िए ये बच्चे देर रात से जाग रहे थे. रात में गर्मी थी. सुबह बार‌िश के बाद तापमान में अचानक ग‌िरावट आ गई. जिस कारण योग के बाद स्नैक्स लेते ही कुछ बच्चे बेहोश हो गए थे.

 

Created On :   21 Jun 2017 3:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story