शून्य से नीचे 12.9 डिग्री पर लेह में ठिठुरन, जम्मे-कश्मीर में भी पारा लुढ़का

शून्य से नीचे 12.9 डिग्री पर लेह में ठिठुरन, जम्मे-कश्मीर में भी पारा लुढ़का
शून्य से नीचे 12.9 डिग्री पर लेह में ठिठुरन, जम्मे-कश्मीर में भी पारा लुढ़का
हाईलाइट
  • शून्य से नीचे 12.9 डिग्री पर लेह में ठिठुरन
  • जम्मे-कश्मीर में भी पारा लुढ़का

श्रीनगर, 28 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की राजधानी लेह में रात को पारा शून्य से नीचे 12.9 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंचा, जिससे यहां कड़ाके की ठंड ने पूरे क्षेत्र को ठिठुरा दिया है। इधर, जम्मू-कश्मीर में भी पारे में गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने यहां गुरुवार तक वातावरण के शुष्क रहने की भविष्यवाणी की है।

श्रीनगर में न्यूनतम पारा शून्य से नीचे 2.2, पहलगाम में 5.2, गुलमार्ग में 5.6 और कारगिल में 9.2 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, रात में आसमान के साफ रहने के चलते जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के न्यूनतम तापमान में आज गिरावट दर्ज की गई है। दोनों ही संघ शासित प्रदेशों में अगले पांच दिनों तक मौसम के सामान्य तौर पर शुष्क बने रहने की संभावना है।

जम्मू, कटरा, बटोत, बनिहाल और भदेरवाह में न्यूनतम तापमान क्रमश: 8.6, 9.4, 6.9, 5.2 और 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

एएसएन

Created On :   28 Nov 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story